# WWE से बाहर जाने के बाद लैसनर ने कंपनी के खिलाफ मुक़दमा दायर किया था
रेसलमेनिया 20 में हुए गोल्डबर्ग के खिलाफ मुक़ाबले के बाद लैसनर ने WWE छोड़ने का निर्णय लिया था। उनका कहना था कि वो अपने NFL करियर पर फोकस करना चाहते हैं। 2005 की PWtorch.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीजें इतनी सरल नहीं थीं जितनी दिख रही थीं।
इस रिपोर्ट में कहा गया,"साल 2003 में लैसनर ने WWE के साथ 2010 तक के लिए डील साइन की थी। मगर एक ही साल बाद इस रेसलर ने NFL में करियर बनाने की इच्छा जाहिर की और WWE छोड़ने की भी। विंस ने उनकी इस मांग को मान भी लिया था किन्तु शर्त यह रही गई कि जब तक उनका 2003-2010 तक का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त नहीं होता वो किसी अन्य रेसलिंग कंपनी में फाइट नहीं कर सकते।"
चौंकाने वाली बात यह रही कि लैसनर ने इस डील पर साइन भी कर दिया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनका NFL करियर सफल होने वाला है जो कि नहीं हुआ। इसके बाद स्थिति को भांपते हुए उन्होंने WWE पर मुकदमा दायर किया। अंततः साल 2006 में उन्हें पूरी आजादी मिली कि वो जहाँ भी लड़ना चाहते हैं वहाँ लड़ सकते हैं।