#4 ये वाकई में ऑल अमेरिकन हैं
स्वैगर ने खुद को ऑल अमेरिकन बताया था और ये बिल्कुल सच बात है। ये वाकई में ऑल अमेरिकन हैं और इनके काम ने इन्हें ये उपाधि पाने में मदद की। एक रेसलर के तौर पर रिंग में इनका काम रेसलिंग से पहले कॉलेज के टाइम से ही शुरू हो गया था। इन्होने बदलते वक्त के साथ खुद को बेहतर किया और 2006 में अपने काम की वजह से इन्हें ऑल अमेरिकन का खिताब मिला।
ये भी पढ़ें: 5 स्टोरीलाइन जो 2020 में रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक के लिए हो सकती हैं
#3 इन्होंने DSW, OVW और FCW में काम किया हुआ है
कंपनी के मेन रोस्टर का हिस्सा बनने से पहले इन्होंने डेवलपमेंटल रेसलिंग में भी काम किया और सबको काफी इम्प्रेस किया था। यही वजह थी कि जब ये शो में आए तो इन्हें सबसे ज्यादा मौके मिले। ये अलग बात है कि ये जल्द ही कंपनी से चले गए लेकिन इस दौरान भी ये छाप छोड़ने में कामयाब रहे।
Edited by PANKAJ