सीएम पंक एक ऐसे रैसलर हैं, जिनकी वापसी हर कोई दर्शक देखना चाहता है। सीएम पंक WWE चैंपियन रह चुके हैं, साथ ही उन्होंने जॉन सीना और अंडरटेकर के साथ कुछ शानदार मुकाबले भी लड़े हैं। हाल ही में लंबे इंतजार के बाद सीएम पंक एक रैसलिंग इवेंट में नजर आए हैं। जिसके बाद से ही हर कोई यह चाहता है कि वे एक बार फिर WWE में लड़ते हुए नजर आए। लेकिन सीएम पंक और WWE के बीच हुए मतभेद के कारण ऐसा होना काफी मुश्किल है।
13 जून 2014 को सीएम पंक की शादी WWE में काम करने वालीं एक महिला रैसलर एजे ली के साथ हुई थी। यह कपल वर्तमान में भी एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत कर रहा है। एजे ली WWE की पूर्व डीवाज़ चैंपियन भी रह चुकी हैं। तो आइए जान लेते हैं एजे ली के बारे में ऐसी पांच बातों को, जो आप नहीं जानते होंगे।
#5 सीएम पंक और एजे ली दोनों मार्वल कॉमिक्स के बहुत बड़े फैन
कहा जाता है कि कॉमन इंटरस्ट की चीजें, दो प्यार करने वालों को एक दूसरे के और भी करीब ला देती हैं। और ऐसा ही कुछ सीएम पंक एवं एजे ली के साथ भी है। ये दोनों ही कॉमिक बुक्स को अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा समझते हैं। एजे ली ने अपना कॉमिक्स के प्रति लगाव कभी भी किसी से नहीं छुपाया। वो 10 साल की उम्र से कॉमिक्स पढ़ा करती थीं। एजे ली खासतौर से मार्वल कॉमिक्स की शौकीन हैं। स्पाइडर मैन, एक्स मैन और फैंटास्टिक फोर उनकी कुछ पसंदीदा कॉमिक्स हैं।
अपनी पत्नी की तरह ही सीएम पंक भी मार्वल कॉमिक्स के दीवाने हैं। यही नहीं, सीएम पंक द्वारा कुछ कॉमिक बुक्स जैसे, अवेंजर्स वर्सेस एक्स मैन, थाॅर आदि के लिए इंट्रो भी लिखा गया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 सीएम पंक और एजे ली के मनपसंदीदा रैसलर
यह कपल WWE में एक अन्य कपल को अपना आइडल मानता है। WWE के इतिहास में माचो मैन रैंडी सैवेज और मिस एलिजाबेथ को एक अच्छा शादी-शुदा कपल माना जाता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीएम पंक द्वारा रैंडी सैवेज को अपना आइडल रैसलर माना जाता है, जबकि एजे ली कई बार कह चुकी हैं कि वे मिस एलिजाबेथ को अपना आइडल मानती हैं।
एजे ली यह मानती हैं कि उन्हें मिस एलिजाबेस जैसे बनने में काफी लंबा समय लगेगा। 2011 में माचो मैन रैंडी सैवेज के मरने के बाद सीएम पंक ने उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए रैसलमेनिया के दौरान पीले और गुलाबी रंग के रैसलिंग अटायर पहने थे।
#3 सीएम पंक और एजे ली का एक साथ मूवी में काम करना
अगर देखा जाए तो सीएम पंक और एजे ली के बीच प्यार की शुरुआत 2012 में हुई, जब इन दोनों ने एक ही साथ मूवी में काम किया। विलियम बटलर द्वारा लिखी गई और डायरेक्ट की गई मूवी ' हेलस्टॉर्म' में सीएम पंक और एजे ली ने साथ में काम किया, और यह दोनों की पहली मूवी थी। यह मूवी एक हॉरर मूवी थी। इस मूवी में काम करते हुए प्यार दोनों एक दूसरे के और भी नजदीक आ गए।
#2 सीएम पंक और एजे ली के रिलेशन के बारे में एक बेसबॉल गेम में पता लगना
सीएम पंक और एजे ली दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने उजागर ना करने की काफी कोशिश की, लेकिन यह दोनों अपना रिश्ता लंबे समय तक छुपा ना सके। इसके पीछे कारण था कि यह दोनों नहीं चाहते थे कि इनके ऊपर मीडिया की नजर पड़े।
नवंबर 2013 में एक खबर फैल गई, जिसमें एक बेसबॉल मुकाबले के दौरान पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक और पूर्व डीवाज चैंपियन एजे ली को एक साथ देखा गया। इसके बाद से ही इन दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें तेजी से फैलने लगी। जिसे रोकने के लिए कुछ समय बाद इन दोनों ने औपचारिक तौर से इस बात को कबूल किया।
#1 एजे ली को, सीएम पंक और लीटा के रिश्ते के बारे में पता होना
एजे ली, WWE की लैजेंड्री रैसलर लीटा को भी अपना आइडल मानती थीं। यही नहीं, एजे ली ने 2001-2002 के दौरान लीटा से मुलाकात भी की थी। 2014 में सीएम पंक के साथ शादी करने से पहले, एजे ली को यह सब मालूम था कि सीएम पंक और लीटा एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।
2012-13 के दौरान कई मौके ऐसे देखने को मिले जब सीएम पंक और लीटा एक साथ नजर आए। किंतु सीएम पंक और लीटा के बीच रिश्ते बिगड़ गए, इसके बाद सीएम पंक ने एजे ली को डेट करना शुरू कर दिया।