#4 सीएम पंक और एजे ली के मनपसंदीदा रैसलर
यह कपल WWE में एक अन्य कपल को अपना आइडल मानता है। WWE के इतिहास में माचो मैन रैंडी सैवेज और मिस एलिजाबेथ को एक अच्छा शादी-शुदा कपल माना जाता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीएम पंक द्वारा रैंडी सैवेज को अपना आइडल रैसलर माना जाता है, जबकि एजे ली कई बार कह चुकी हैं कि वे मिस एलिजाबेथ को अपना आइडल मानती हैं।
एजे ली यह मानती हैं कि उन्हें मिस एलिजाबेस जैसे बनने में काफी लंबा समय लगेगा। 2011 में माचो मैन रैंडी सैवेज के मरने के बाद सीएम पंक ने उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए रैसलमेनिया के दौरान पीले और गुलाबी रंग के रैसलिंग अटायर पहने थे।
#3 सीएम पंक और एजे ली का एक साथ मूवी में काम करना
अगर देखा जाए तो सीएम पंक और एजे ली के बीच प्यार की शुरुआत 2012 में हुई, जब इन दोनों ने एक ही साथ मूवी में काम किया। विलियम बटलर द्वारा लिखी गई और डायरेक्ट की गई मूवी ' हेलस्टॉर्म' में सीएम पंक और एजे ली ने साथ में काम किया, और यह दोनों की पहली मूवी थी। यह मूवी एक हॉरर मूवी थी। इस मूवी में काम करते हुए प्यार दोनों एक दूसरे के और भी नजदीक आ गए।