#2 सीएम पंक और एजे ली के रिलेशन के बारे में एक बेसबॉल गेम में पता लगना
सीएम पंक और एजे ली दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने उजागर ना करने की काफी कोशिश की, लेकिन यह दोनों अपना रिश्ता लंबे समय तक छुपा ना सके। इसके पीछे कारण था कि यह दोनों नहीं चाहते थे कि इनके ऊपर मीडिया की नजर पड़े।
नवंबर 2013 में एक खबर फैल गई, जिसमें एक बेसबॉल मुकाबले के दौरान पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक और पूर्व डीवाज चैंपियन एजे ली को एक साथ देखा गया। इसके बाद से ही इन दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें तेजी से फैलने लगी। जिसे रोकने के लिए कुछ समय बाद इन दोनों ने औपचारिक तौर से इस बात को कबूल किया।
#1 एजे ली को, सीएम पंक और लीटा के रिश्ते के बारे में पता होना
एजे ली, WWE की लैजेंड्री रैसलर लीटा को भी अपना आइडल मानती थीं। यही नहीं, एजे ली ने 2001-2002 के दौरान लीटा से मुलाकात भी की थी। 2014 में सीएम पंक के साथ शादी करने से पहले, एजे ली को यह सब मालूम था कि सीएम पंक और लीटा एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।
2012-13 के दौरान कई मौके ऐसे देखने को मिले जब सीएम पंक और लीटा एक साथ नजर आए। किंतु सीएम पंक और लीटा के बीच रिश्ते बिगड़ गए, इसके बाद सीएम पंक ने एजे ली को डेट करना शुरू कर दिया।