#4 2008 उन्होंने WWE के ट्राय आउट में हिस्सा लिया था:
इंडी रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्होंने 2008 में WWE ट्राईआउट में हिस्सा लिया था। इस ट्राईआउट में कीथ प्रोमो कट भी नहीं पाए थे, जिस वजह से WWE उन्हें साइन नहीं किया था। जिसके बाद वो एक बार फिर से से इंडी रेसलिंग में वापस चले गए थे ताकि वो अपनी खुद की रिंग स्टाइल पर काम कर सके। उन्होंने 5 साल इंडी रेसलिंग में अपने इन रिंग वर्क को बेहतर किया।
ये भी पढ़े: AEW Full Gear के दौरान आई थी कोडी रोड्स को गंभीर चोट, अब फोटो की शेयर
जिसके बाद वो उन्होंने हाई फ्लाइंग मूव्स को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। आज वो अपनी इसी रिंग स्टाइल की वजह से फैंस के चहेते बने हुए हैं और NXT ब्रांड के सबसे बड़े स्टार्स के रूप में देखे जा रहे हैं।
Edited by Ankit