#2 इन्होंने एक बार स्लाइम रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती है
निकलोडियन में आने वाले शो के दौरान इन्होंने मिज़ को हराकर स्लाइम रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। ये इकलौते ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने WWE चैंपियनशिप, WCW वर्ल्ड हैवीवेट, ECW वर्ल्ड हैवीवेट, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की हुई है। इन्होंने अपने करियर में भले ही 11 बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की हों और 16वें ग्रैंड स्लैम और 24वें WWE ट्रिपल क्राउन चैंपियन रहे हों लेकिन इस चैंपियनशिप का मुकाबला नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की
#1 इनका शुरूआती नाम बिग शो नहीं था
इन्होंने जब रेसलिंग में शुरुआत की थी तो लोग इन्हें आंद्रे द जायंट का पुत्र मानते थे। इनका शुरूआती नाम 'बिग नेस्टी' पॉल वाइट था जिसे बाद में बदलकर द जायंट कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी इनके नाम में बदलाव हुए और ये आखिरकार बिग शो के नाम से जाने जाने लगे। इन्हें दुनियाभर में शोहरत प्राप्त है और ये कंपनी के प्रमुख रेसलर्स में से एक हैं।