सेड्रिक एलेक्जेंडर के बारे में 5 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

सेड्रिक एलेक्जेंडर
सेड्रिक एलेक्जेंडर

# क्रूज़रवेट डिवीजन में शामिल होने के लिए घटाया वज़न

NXT क्रूज़रवेट चैंपियन
NXT क्रूज़रवेट चैंपियन

साल 2016 में सेड्रिक एलेक्जेंडर रिंग ऑफ ऑनर का साथ छोड़ WWE क्रूज़रवेट क्लासिक नामक एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई क्रूज़रवेट रेसलर्स ने हिस्सा लिया और जिसे जीत मिलती उसे दुनिया का सबसे बेस्ट क्रूज़रवेट रेसलर करार दिया जाना था।

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उन्हें करीब 20 पाउंड(करीब 9 किलोग्राम) वज़न घटाना पड़ा था क्योंकि क्रूज़रवेट डिवीजन में 205 पाउंड या इससे कम वज़न वाले रेसलर्स को ही शामिल किया जाना था।

वज़न घटाने का उनका फैसला सही साबित हुआ क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन मैच लड़े और कई WWE अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में भी वो सफल रहे। इससे उन्हें WWE अधिकारियों का समर्थन भी प्राप्त होने लगा था और सबसे खास बात यह रही कि दूसरे ही मैच से उन्हें फैंस का समर्थन भी प्राप्त होने लगा था।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े दुश्मन जो असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं

Quick Links

App download animated image Get the free App now