रॉ में रैंडी ऑर्टन ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस चौंक गए थे। उन्होंने अपने दुश्मन ऐज की पत्नी को RKO दे दिया। मेन इवेंट में हमें एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला था। ये भी पढ़ें: WWE Raw में कैमरा बंद होने के बाद लैसनर की धुनाई करने वाले सुपरस्टार ने 6 फुट 8 इंच के रेसलर को हरायापहले भी कई बार ऑर्टन ये कारनामा कर चुके हैं। वह WWE के उन रेसलर्स में से एक हैं जो महिला रेसलर्स के ऊपर हमला करने से कतराते हैं। उनके किरदार को इससे काफी फायदा भी होता है। इस हफ्ते की रॉ के बाद सभी उनके हमले की चर्चा ही कर रहे हैं। आइये जानते हैं उन 5 विमेंस रेसलर्स के बारे में जिनपर ऑर्टन ने RKO से हमला किया है।#5 बेथ फीनिक्स Simply unthinkable.#Raw @RandyOrton @TheBethPhoenix pic.twitter.com/e1q9aQoWRe— WWE (@WWE) March 3, 2020ऐज और रैंडी ऑर्टन एक समय पर पक्के दोस्त थे। जब 2006 में DX फिर से बन चुका था तब इन दोनों रेसलर्स ने मिलकर इस टीम को अलग करने की कोशिश की। साल 2020 में ऐज की वापसी के बाद कुछ समय के लिए फैंस को इस टीम का एहसास फिर से हुआ। मगर तभी ऑर्टन ने ऐज पर हमला कर दिया। इस हफ्ते रॉ में उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स आई थीं।ऑर्टन ने उनके खिलाफ एक शानदार प्रोमो दिया। उन्होंने कहा कि सारी गलती फीनिक्स की है और वो ही ऐज की हालत की जिम्मेदार हैं। फिर उन्हें एक थप्पड़ पड़ता है। ये सब द वाइपर को पसंद नहीं आता है और वह फीनिक्स को RKO दे देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं