#1 स्टैफनी मैकमैहन
Ad
Ad
रेसलमेनिया 25 करीब आ रहा था, उस समय ऑर्टन एक ऐसे रेसलर बन गए थे जिसे बाहर की दुनिया से कोई मतलब नहीं था। वह जो मन आता था वो करते थे। रॉयल रंबल 2009 में उन्होंने ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीता।
इस दौरान रॉ में ऑर्टन का सामना शेन मैकमैहन से हुआ। कोडी रोडस और Ted DiBiase Jr ने आकर उनपर जबरदस्त हमला किया। इसके बाद स्टैफनी रिंग में आती हैं। ऑर्टन को ये पसंद नहीं आता और वह उन्हें RKO दे देते हैं।
Edited by Ankit