#3.ऐज vs मैट हार्डी
साल 2005 में असल जिंदगी में लिटा द्वारा ऐज के लिए मैट हार्डी को धोखा दिए जाने के कारण दो दोस्तों यानि मैट हार्डी और ऐज के बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई थी। WWE ने इस असल जिंदगी के लव ट्रांयगल को स्टोरीलाइन की तरह इस्तेमाल करने का फैसला किया था।
इस फ्यूड के पहले मैच में ऐज जबकि दूसरे मैच में मैट हार्डी की जीत हुई। इसके बाद इस फ्यूड के आखिरी मैच को ऐज ने लिटा की मदद से जीता और इस मैच के शर्त के अनुसार, मैट को रॉ छोड़कर स्मैकडाउन में जाना पड़ा।
Edited by Ankit