#1.ब्रॉक लैसनर vs द अंडरटेकर
समरस्लैम 2002 में द रॉक को हराकर ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बने। इसके बाद ब्रॉक का सामना द अंडरटेकर से हुआ और उनके और द अंडरटेकर के बीच हुआ पहला मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ।
इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हैल इन ए सेल मैच में हुआ जहां लैसनर, फिनोम को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। आपको बता दें, इस फ्यूड का आखिरी मैच रॉयल रंबल पीपीवी में हुआ और बीस्ट यह मैच भी जीतने में कामयाब रहे।
Edited by Ankit