AEW साल 2019 में अस्तित्व में आई थी और डेब्यू के दो साल बाद AEW ने WWE को काफी टक्कर देना शुरू कर दिया है। क्रिस जैरिको, जॉन मोक्सली, कोडी रोड्स और बिग शो जैसे कई सुपरस्टार्स ने AEW ज्वाइन करने का फैसला किया था। इसके बाद AEW की तरफ से कुछ सुपरस्टार्स ने अपने पूर्व कंपनी WWE का मजाक भी उड़ाया था। आपको बता दें, एक वक्त AEW और NXT का आयोजन एक ही दिन हुआ करता था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से कंपनी से निकाला गया थाहालांकि, WWE ने कम्पटीशन से बचने के लिए NXT का आयोजन बुधवार (भारत में गुरूवार) की जगह मंगलवार (भारत में बुधवार) को करना शुरू कर दिया। आपको बता दें, पिछले कुछ महीनों में AEW ने ट्विटर और यूट्यूब पर WWE का काफी मजाक उड़ाया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब AEW, WWE का मजाक उड़ा चुकी है।5- पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का AEW Double or Nothing 2019 में सिंहासन नष्ट करनाRemember when it was implied there wasn’t a war between AEW and WWE? Well Cody Rhodes just destroyed a Triple H-like throne with a sledgehammer during his entrance. Shots fired? I’d say so. pic.twitter.com/xXjvtrvCyh— Ryan Satin (@ryansatin) May 26, 2019AEW को साल 2019 में हुए Double or Nothing पीपीवी को खास बनाना था। इस पीपीवी में डीन एंब्रोज के डेब्यू ने इसे खास बना दिया था और वह जॉन मोक्सली के रूप में सामने आए थे। हालांकि, इस पीपीवी के दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने भी कुछ ऐसा किया था जिसने इस पीपीवी को यादगार बना दिया था। आपको बता दें, कोडी रोड्स ने इस पीपीवी के दौरान अपने भाई का सामना किया था।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर मैच में ड्रू मैकइंटायर की जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों कोफी किंग्सटन की जीत हो सकती है 8इस मैच के लिए एंट्री करते वक्त कोडी की वाइफ ब्रांडी ने एक सिंहासन को तोड़ने के लिए उन्हें स्लेजहैमर दिया था। इसके जरिए कोडी ने ट्रिपल एच का मजाक उड़ाया था क्योंकि यह सिंहासन WWE में ट्रिपल एच के सिंहासन से काफी मेल खाता था और स्लेजहैमर भी ट्रिपल एच द्वारा कई बार इस्तेमाल होते हुए देखने को मिल चुका है। आपको बता दें, ट्रिपल एच अतीत में AEW का मजाक उड़ा चुके थे और इस सैगमेंट के दौरान सिंहासन तोड़कर कोडी ने ट्रिपल एच को जवाब दिया था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!