WWE स्मैकडाउन में वापसी पर कोफी के खिलाफ जीत
Ad
Ad
अक्टूबर में FOX नेटवर्क पर हुए WWE स्मैकडाउन डेब्यू में लैसनर ने 15 साल बाद ब्लू ब्रांड में वापसी की थी। जहाँ उन्होंने चंद सेकेंडों में WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को हरा दिया था। साल 2019 पूरी तरह कोफी के ही नाम रहा, फिर भी इस तरह की हार से प्रो रेसलिंग फैंस काफी नाराज दिखाई पड़े।
कोफी के 2019 के सफर को देखते हुए उन्हें किसी भी हालत में 10 सेकेंड के भीतर हार नहीं मिलनी चाहिए थी। अधिकतर फैंस का मानना था कि कोफी को और भी अधिक समय तक चैंपियन बनाए रखना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पिछले एक साल से कोई मुकाबला नहीं लड़ा
Edited by PANKAJ JOSHI