5 मौके जब WWE फैंस ने हील Superstars को चीयर करते हुए चौंकाया

मौके जब WWE फैंस ने हील सुपरस्टार्स को चीयर किया
मौके जब WWE फैंस ने हील सुपरस्टार्स को चीयर किया

#4 2017 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैंस रोमन रेंस से ज्यादा चीयर कर रहे थे

Ad
Ad

WrestleMania 33 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हराया था और फैंस इस बात से खासे नाराज थे। फैंस वैसे भी रोमन रेंस को एक बेबीफेस और इनको मिल रही पुश से खासे ख़फ़ा थे। यही वजह है कि रोमन रेंस को एक बेबीफेस होने के बावजूद नापसंद किया जा रहा था जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी पसंद किया जा रहा था।

अगर ये कहा जाए कि ब्रॉन अपने करियर के सबसे अच्छे किरदारों में थे तो ये कुछ गलत नहीं होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन जो भी कर रहे थे उसे फैंस का सपोर्ट मिल रहा था और उसकी वजह से कंपनी उन्हें काफी पुश भी दे रही थी। वो हर काम को करते थे और उसमें गाड़ियों को पलटाना तक शामिल है।

#3 जॉन सीना के खिलाफ एजे स्टाइल्स को पसंद किया जा रहा था

Ad

एजे स्टाइल्स रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम हैं और जॉन सीना एक लंबे समय तक कंपनी का चेहरा रहे हैं। जॉन सीना ने जब वापसी की तो उन्होंने कहा कि अगर रेसलर्स खुद को साबित करना चाहते हैं तो उन्हें सीना से लड़ना होगा। सीना के इस चैलेंज के बाद एजे स्टाइल्स बाहर आए जो एक अच्छी बात थी।

एक पल को लगा कि ये एक बेबीफेस बनाम बेबीफेस मैच होगा पर एजे स्टाइल्स हील बन गए और फिर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर उन्होंने काफी अच्छा काम किया। Money In The Bank और SummerSlam में जब इनकी लड़ाई जॉन सीना से हुई तो उसे फैंस ने खासा पसंद किया लेकिन इस दौरान फैंस स्टाइल्स को चीयर कर रहे थे।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications