WWE रोस्टर इतना बड़ा है कि कंपनी को इस बारे में बहुत सोचने की जरूरत होती है कि आखिर चैंपियन का अगला चैलेंजर किसे बनाया जाए। लेकिन पिछले कई सालों से इस मामले में लैजेंड सुपरस्टार्स WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं।इसी वजह से जॉन सीना (John Cena), गोल्डबर्ग (Goldberg) और द रॉक (The Rock) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स समय-समय पर वापसी करते रहे हैं। इससे सवाल खड़ा होता है कि क्या ये चैंपियनशिप मैच उन सुपरस्टार्स को नहीं मिलने चाहिए, जो हर हफ्ते फैंस का मनोरंजन करने का भार अपने कंधों पर संभालते हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)गोल्डबर्ग ने हाल ही में वापसी कर समरस्लैम (Summerslam) 2021 के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को चैलेंज किया है। रोस्टर में उनके अलावा भी कई टैलेंटेड रेसलर्स मौजूद हैं, मगर उनके बजाय टाइटल शॉट गोल्डबर्ग को दे दिया गया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर ऐसे 5 मौकों पर जब गोल्डबर्ग को बिना किसी कारण WWE चैंपियनशिप मैच दिए गए।केविन ओवेंस vs गोल्डबर्ग - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच (Fastlane 2017)On this day in 2017, @Goldberg defeated Kevin Owens at Fastlane to win the #WWE Universal Championship. He would drop the title to Brock Lesnar the following month.Do you think WWE made the right decision in having Goldberg beat Owens? pic.twitter.com/56JPxeS0k1— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) March 5, 2021गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में वापसी की और उसी साल Survivor Series में ब्रॉक लैसनर को 2 मिनट से भी कम समय में हरा दिया था। उनकी स्टोरीलाइन Royal Rumble तक चलती रही और आगे चलकर द बीस्ट ने WCW लैजेंड को WrestleMania 33 के लिए चैलेंज किया। मगर WrestleMania से पहले उन्हें Fastlane 2017 में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच मिला।ओवेंस उस समय WWE यूनिवर्सल चैंपियन थे और क्रिस जैरिको के साथ दोस्ती के एंगल में सम्मिलित थे। गोल्डबर्ग ने उनके एक प्रोमो में दखल देकर ओवेंस को Fastlane के लिए चैलेंज किया। जैरिको ने ओवेंस की ओर से इस चुनौती को स्वीकार किया, इस कारण दोनों की टीम एक हफ्ते बाद टूट गई थी। Fastlane में गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन WWE यूनिवर्स इस तरह की बुकिंग से बहुत नाराज दिखाई पड़ रहा था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!