बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग - WWE चैंपियनशिप (Summerslam 2021 के लिए मैच की घोषणा होनी बाकी)
Ad
Ad
Money in the Bank 2021 में बॉबी लैश्ले ने कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। उससे अगले Raw एपिसोड में उन्होंने ओपन चैलेंज दिया, जिसे कीथ ली ने स्वीकार किया। लैश्ले की ली के खिलाफ जीत के बाद गोल्डबर्ग ने एंट्री लेकर चैंपियन को चुनौती दी।
स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है कि गोल्डबर्ग के कारण जैसे दूसरे फुल-टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने के लिए ज्यादा इंतज़ार करना होगा। आने वाले हफ्तों में इस मैच की घोषणा की जाएगी, लेकिन ये समझ पाना कोई मुश्किल काम नहीं है कि गोल्डबर्ग को बेवजह इस चैंपियनशिप में शामिल किया जा रहा है।
Edited by Aakanksha