जॉन सीना (John Cena) को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और वह अपने करियर में कई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। यही नहीं, जॉन सीना के पास रिक फ्लेयर के साथ-साथ 16 बार का वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है। जॉन सीना का जीत का रिकॉर्ड फैंस के लिए टारगेट बन चुका है कि वह जब भी WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होते हैं तो वह मैच जीतकर चैंपियन बन जाते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: सैथ रॉलिंस ने साथी सुपरस्टार की बेइज्जती की, 41 वर्षीय सुपरस्टार ने लिया रिटायमेंटहालांकि, हमेशा ऐसा देखने को नहीं मिलता है और कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब सीना टाइटल जीतने के दावेदार होने के बाद भी मैच जीतकर टाइटल पर कब्जा नहीं कर पाए थे। हालांकि, इन मैचों में सीना की जरूर हार हुई थी लेकिन उन्हें हराने वाले सुपरस्टार को काफी फायदा हुआ था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब सीना WWE में वर्ल्ड टाइटल जीतने से चूक गए थे।5- जॉन सीना vs ऐज (WWE SummerSlam 2006)14 days until @EdgeRatedR competes for his first World Title in 10 years. Maybe I’ll try to list off all my favorite Edge moments leading up to Wrestlemania night two.14. May 11, 2007; Edge cashes in on the Undertaker on Smackdown! pic.twitter.com/dQs17tuVN9— Thomas Rampone (@Italianlunatic9) March 28, 20212006 में जॉन सीना Elimination Chamber मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। हालांकि, इस मैच के बाद ऐज अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए सीना को हराकर नए चैंपियन बने। इसके तीन हफ्तों बाद सीना Royal Rumble पीपीवी में ऐज को हराकर एक बार फिर चैंपियन बने।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE WrestleMania 37 को यादगार बना देगीहालांकि, सीना के लिए मुश्किलें रूकी नहीं और Raw के एक एपिसोड के दौरान सीना को ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ा। इस मैच में सीना एक बार फिर अपना टाइटल हार गए और इसके बाद SummerSlam 2006 में ऐज के खिलाफ मैच में सीना के पास एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका था। हालांकि, सीना यह मैच हार गए और यह पहला मौका था जब चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में सीना की हार हुई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।