3- जॉर्डन डेवलिन और सैंटोस एस्कोबार
WWE ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है कि जॉर्डन डेवलिन और सैंटोस एस्कोबार दोनों ही क्रूजरवेट चैंपियन है। इस वजह से प्रो रेसलिंग फैंस का भ्रमित होना लाजिमी है। NXT ब्रांड पिछले कुछ साल से बेहतरीन काम कर रहा है और इस वजह यह इस समय रेसलिंग के सबसे बेहतरीन ब्रांड में से एक है।
2- जॉन सीना और सीएम पंक
क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की गई स्टोरीलाइन के अनुसार सीएम पंक WWE चैंपियनशिप के साथ ही कंपनी छोड़कर चले गए थे। इसके बाद जॉन सीना और मिस्टिरियो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में जॉन सीना ने जीत हासिल की थी और एक बार फिर चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन सीना के चैंपियन बनने के बाद पंक ने कंपनी में चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद कंपनी में दो चैंपियन हो गए थे और इनमें से वास्तविक चैंपियन कौन था।इस बारे में फैंस को कोई जानकारी नहीं थी।
1- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन
WWE द्वारा आयोजित नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी 2013 में WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में डेनियल ने जीत हासिल की थी लेकिन इस पीपीवी के बाद आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में ट्रिपल एच ने डेनियल पर यह आरोप लगाया था कि पीपीवी में हुए मैच के अंत में रेफरी ने तेजी से काउंट किया था और इस वजह से उन्हें जीत मिली है। इसके बाद यह टाइटल डेनियल से ले लिया गया था और ऑर्टन को नया चैंपियन बनाया था।