5 मौके जब दिग्गज सुपरस्टार्स ने टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती

undertaker and the rock

# जॉन सीना और बतिस्ता

john cena and batista

साल 2008 में जॉन सीना और बतिस्ता एक दिलचस्प फ्यूड में एक दूसरे का सामना कर रहे थे। संभावनाएं अत्यधिक रहीं कि समरस्लैम में इनके बीच एक क्लासिक मैच होने वाला था और हुआ भी। मगर इस मैच के बाद ही रॉ जनरल मैनेजर माइक एडम ली ने मैच में कुछ नया करने के लिए इन्हें एक ही टीम का हिस्सा बना दिया।

4 अगस्त, 2008 के रॉ एपिसोड में जॉन सीना और बतिस्ता का सामना कोडी रोड्स और टेड डी बियास की टीम से हुआ और चैंपियन बने।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WWE को लेकर दिया विवादित बयान

# ऐज और रे मिस्टीरियो

Edge and Rey mysterio

ऐज और रे मिस्टीरियो साल 2002 में बहुत थोड़े समय के लिए टैग टीम चैंपियंस रहे। वो कर्ट एंगल और क्रिस बेनॉयट की टीम को हराते हुए चैंपियन बने थे।

अभी कुछ ही सप्ताह बीते थे कि सर्वाइवर सीरीज़ 2002 में उन्हें लॉस गुरेरो के खिलाफ हार मिली। कुछ समय बाद ही इन्हें अलग भी कर दिया गया, जिससे ये अपनी आने वाली सिंगल्स स्टोरीलाइंस पर ध्यान दे सकें।

Quick Links