2) बैरन कॉर्बिन
रैसलमेनिया 34 के बाद बैरन कॉर्बिन अथॉरिटी में शामिल हुए और कुछ समय तक कांस्टेबल की भूमिका में काम करते रहे। लेकिन कर्ट एंगल के जाने के बाद उन्हें एक्टिंग जनरल मैनेजर का किरदार सौंपा गया। लेकिन उन्होंने इस पद का इतना दुरुपयोग किया कि 2018 के अंत में कॉर्बिन से मैनेजर पद छीन लिया गया।
हम बात कर रहे हैं उस दौर की जब बैरन कॉर्बिन, कांस्टेबल की भूमिका में कार्यरत थे। एक सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस और कर्ट एंगल के बीच गहन चर्चा चल रही थी।
रोमन, पुलिस अधिकारियों के साथ जाने के लिए तैयार हो गए थे। यहीं सामना हुआ बैरन कॉर्बिन और रोमन रेंस का। 'द बिग डॉग' ने कांस्टेबल बैरन कॉर्बिन को ऐसा पंच जड़ा कि वो नीचे ही गिर पड़े। खैर, कॉर्बिन ने बदला लेने की कोशिश भी की, जब वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: एजे स्टाइल्स के रॉ में आने के 5 सबसे बड़े कारण