1. डेविड हार्ट ने कंपनी के नियमों को लेकर बड़ी बात कही
पूर्व WWE सुपरस्टार्स डेविड हार्ट स्मिथ ने साल 2000 के मध्य में कंपनी के साथ काम किया। इस दौरान वह टायसन किड और नटालिया के साथ एक फैक्शन में शामिल हुए थे। उन्होंने दो मौकों पर टैग टीम टाइटल अपने नाम किए।
साल 2011 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया है। कंपनी से रिलीज होने के 2 साल बाद उन्होंने WrestleTalk TV से बीतचीत में बताया कि WWE के कई नियम बकवास हैं और इन नियमों का कोई तुक नहीं बनता है।