#4 रॉयल रंबल 2011 में जॉन सीना ने न्यू नैक्सस के कर्टिस एक्सल और डेविड ओटांगा को एलिमिनेट किया था
2011 के रॉयल रंबल से पहले नैक्सस ने एक नया ग्रुप बना लिया था जिसे न्यू नैक्सस कहते थे और उसके लीडर थे सीएम पंक। पंक ने जॉन सीना पर अटैक करना शुरू किया और साथ ही हर उस रेसलर पर जो उनके खिलाफ था या खिलाफ में बोलता था। इसकी वजह से जब 22वे नंबर पर जॉन सीना की एंट्री हुई तो फैंस खुश थे जबकि न्यू नैक्सस के साथी थोड़ा हैरान थे। इस मैच में एंट्री करते ही जॉन ने न्यू नैक्सस को रिंग से बाहर कर दिया था, लेकिन सबसे मजेदार बात ये थी कि एक साथ इन्होने कर्टिस एक्सल और डेविड ओटांगा को मैच से बाहर कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है
#3 1989 में हल्क होगन ने दो रेसलर्स को एक साथ एलिमिनेट किया जिसमें एक माचो मैन रैंडी सैवेज थे
1989 में हल्क होगन और माचो मैन रैंडी सैवेज एक टीम की तरह काम कर रहे थे और इनकी टीम का नाम था मेगा पावर्स। ये रॉयल रंबल मैच के इतिहास में दूसरा मैच था और इस दौरान माचो मैन बैड न्यूज ब्राउन को रिंग से बाहर करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच हल्क होगन ने भी मदद करनी चाही लेकिन गलती से वो ब्राउन के साथ रैंडी को भी एलिमिनेट कर बैठे।