# एरिक बिस्कॉफ
Ad

एरिक बिस्कॉफ वही व्यक्ति हैं जिन्होंने WWE को नीचे गिराने की ठानी थी। टेड टर्नर द्वारा मिले रूपयों के समर्थन से एरिक ने WCW मंडे नाइट को खरीदा, जो साफ और सीधे तौर पर WWE की रॉ ब्रांड के लिए बड़ा कम्पटीशन बनकर उभरी।
Ad
करीब डेढ़ साल तक नाइट्रो रेटिंग्स के मामले में रॉ से आगे ही चलती रही। इसलिए ऐसा प्रतीत होने लगा था कि अब WWE का अंत नजदीक है। अब इसे विंस मैकमैहन की किस्मत कहें या उनका तेज दिमाग, अंत में WWE को जीत हासिल हुई और WCW को नुकसान होने लगा। मिस्टर मैकमैहन ने बिना देरी किए WCW की कमान अपने हाथों में ले ली।
इस सब के एक साल बाद ही एरिक बिस्कॉफ को मंडे नाइट रॉ का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें: विंस मैकमैहन द्वारा लाए गए वाइल्डकार्ड रूल का सबसे बड़ा नुकसान
Edited by PANKAJ JOSHI