पिछले कुछ सालों में WWE विमेंस डिवीजन को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। विमेंस डिवीजन ने अपने आप को WWE में साबित भी किया है। WWE रेसलमेनिया में मेन इवेंट् करने का मौका भी विमेंस को मिल चुका हैं। विमेंस डिवीजन की सफलता काफी प्रेरणादायक हर किसी के लिए यहां पर है। एटीट्यूड एरा के दौरान कई मेल सुपरस्टार्स ने फीमेल सुपरस्टार्स पर हमला किया। पहले ये चीज कभी-कभी होती थी।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत मिलनी चाहिएकिसी मेल द्वारा फीमेल पर हमला करना अब आम बात WWE में हो गई है। पिछले कुछ सालों में हमने बहुत बार ये चीज देखी है। कई बार कई कारणों से ये चीज हुई है। कई बार स्टोरीलाइन में उत्साह लाने के लिए ये किया गया है। कई मैच भी हुए है जहां पर ये अटैक हुए है। WWE में अब विमेंस का दर्जा भी काफी ऊंचा है। कई विमेंस सुपरस्टार्स के पास मेंस से लड़ने की पूरी क्षमता है। तो आइए जानते हैं पिछले कुछ सालों में किन फीमेल सुपरस्टार्स के ऊपर मेल सुपरस्टार्स ने हमला किया।पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के ऊपर बैरन कॉर्बिन का हमलासाल 2019 एक्सट्रीम रूल्स में खतरनाक पल देखने को मिला था। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच अपना टाइटल बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन थे और बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियन थीं। मिक्सड टैग टीम मैच ये हुआ था। और विनर टेक ऑल मुकाबला ये हुआ था।इस मैच में हर तरह की चीजों का इस्तेमाल हुआ था। कॉर्बिन और लेसी इवांस ने काफी पास पिन दोनों को किया लेकिन सफल नहीं हुए। मैच के बीच में कॉर्बिन ने सैथ रॉलिंस को डीप सिक्स मार दिया। लिंच ने आकर रॉलिंस को बचाया। गुस्से में आकर कॉर्बिन ने इसके बाद बैकी लिंच को भी डीप सिक्स मार दिया। सभी लोग ये देखकर काफी हैरान हो गए थे। इस चीज को देकर सैथ रॉलिंस का गुस्सा चरम पर पहुंच गया था। उन्होंने आकर कैंडी स्टिक से रॉलिंस को बुरी तरह पीट दिया था। रॉलिंस ने इसके बाद तीन कर्ब स्टॉम्प कॉर्बिन को मार दिए। ये मैच सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने जीत लिया था। हालांकि इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने आकर सैथ रॉलिंस के ऊपर मनी इन द बैंक कैश इन किया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत अपने नाम कर लिया था।WWE is thrilled to congratulate @WWERollins and @BeckyLynchWWE on the news of their engagement!https://t.co/00eMEZg4nQ— WWE (@WWE) August 23, 2019ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions 2020: 3 बड़े हील और 2 बेबीफेस टर्न जो शो में देखने को मिल सकते हैं