5 बड़े मौके जब WWE से जुड़ी अफवाहें गलत साबित हुई 

WWE
WWE

WWE प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में कई दशकों से काम कर रही है और इस कंपनी में शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं लेकिन सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि कंपनी की कई बड़ी स्टोरीलाइन के बारे में फैंस को अब सोशल मीडिया की मदद से पहले ही पता चल जाता है।

सोशल मीडिया पर स्टोरीलाइन और मैच के रिजल्ट पहले ही लीक होने जाने को रोकने के लिए कंपनी बहुत ज्यादा कोशिश कर रही है क्योंकि इसकी वजह से उनके बिजनेस पर बुरा असर हो रहा है। इन सब को रोकने के लिए कंपनी अब सोशल मीडिया पर काफी ध्यान रखती है ताकि अंतिम समय में इन स्टोरीलाइन और मैच के रिजल्ट को पूरी तरह बदला जा सके। कंपनी ने हाल ही सऊदी अरब में आयोजित सुपर शोडाउन 2020 का सफलतापूर्वक आयोजन किया और इस इवेंट को लेकर बहुत सी अफवाहें सामने आई थी। इन अफवाहों में द अंडरटेकर की वापसी और गोल्डबर्ग के मैच जीतने के अफवाह सच साबित हुई। इस वजह से सभी प्रो रेसलिंग फैंस WWE से सम्बंधित इन अफवाहों पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन कई बार यह अफवाह सच साबित नहीं होती है।

यह भी पढे़ं: जॉन सीना की जबरदस्त वापसी और चौंकाने वाले ऐलान के बाद WWE को हुआ साल का सबसे बड़ा फायदा

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े शानदार पल के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से कंपनी ने रेसलिंग फैंस को बेवकूफ बनाया।

# 5 सैथ रॉलिंस द्वारा द शील्ड के खिलाफ हील टर्न लेना

youtube-cover

WWE में कुछ पल ऐसे आते हैं जो हर रेसलिंग फैंस को पूरी तरह से हैरान कर देते हैं और सैथ रॉलिंस द्वारा रॉ के एपिसोड में द शील्ड पर अटैक करना ऐसे ही पल में से एक था। इस एपिसोड से पहले यह खबर आ रही थी कि शील्ड टैग टीम के सदस्य डीन एम्ब्रोज़ अपनी टीम को धोखा देंगे और हील टर्न लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

द आर्किटेक्ट द्वारा हील टर्न लेने के बाद उनके रेसलिंग करियर को बहुत ज्यादा फायदा हुआ और वह इस सैगमेंट के बाद जल्द ही कंपनी के सबसे बड़े हील रेसलर्स में से एक बन गए। इन्होंने कई बार चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया और अब वह केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन में है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# 4 अंडरटेकर का रिटायरमेंट

youtube-cover

रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच रेसलमेनिया 33 में मैच हुआ था। कंपनी के सबसे बड़े इस इवेंट में रोमन रेंस से हारने का बाद अंडरटेकर ने अपने अपने ग्लव्स, कोट और हैट को रिंग के बीच में उतार कर रख दिया। इसके बाद यह खबर निकलकर सामने आ रही थी कि अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसके बाद यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि अंडरटेकर एक बार फिर अपना पुराने बाइक वाले गिमिक में दिख सकते हैं और उस गिमिक के लिए उन्हें इस रेसलिंग गियर की जरूरत नहीं थी। यह अफवाह गलत साबित हुई और एक बार फिर अंडरटेकर ने सभी को चौंकाते हुए रेसलमेनिया 34 में जॉन सीना के साथ मैच लड़ा।

#3 पॉल हेमन का बयान

youtube-cover

पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी से लेकर अब तक कंपनी का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनने में बहुत मदद की और पॉल हेमन भी कंपनी के उन मैनेजर में एक है जो द बीस्ट को बड़ा पुश देना चाहते थे। बहुत से इंटरव्यू में जब अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म करने को लेकर पॉल हेमन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अंडरटेकर की स्ट्रीक को खत्म करने का आइडिया केवल ब्रॉक का था क्योंकि उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता था और यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था।

इस बयान के बाद बहुत से रेसलिंग फैंस यह सोच रहे थे कि पॉल हेमन द्वारा दिया गया बयान सच है लेकिन इस मैच से लेकर अबतक कंपनी ने इस बारें में कुछ भी नहीं कहा है।

# 2 जॉन सीना इस मैच के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं

youtube-cover

हाल ही काफी समय बाद जॉन सीना स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आए और अपने प्रोमो में उन्होंने कहा कि वह इस बार रेसलमेनिया 36 का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि अब वह कंपनी के नए रेसलर्स को मौका देना चाहते हैं। इसके बाद जब वह अपना प्रोमो कट कर बैकस्टेज जा रहे थे तब एंट्रेंस रैंप पर अचानक से सभी फैंस को चौंकाते हुए द फीन्ड आ गए और उन्होंने रेसलमेनिया के साइन की तरफ इशारा किया और जॉन सीना को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसके बाद जॉन सीना ने भी सिर हिला दिया और अब दोनों रेसलर्स का रेसलमेनिया 36 में एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

जॉन सीना के काफी समय बाद वापसी और उनका यह मैच देख लग रहा है कि वह रेसलिंग से रिटायरमेंट ले सकते हैं लेकिन शायद ऐसा ना हो क्योंकि कंपनी पहले भी कई बार फैंस को बेवकूफ बना चुकी है।

# 1 मार्क हेनरी ने फैंस को बेवकूफ बनाया

youtube-cover

मार्क हेनरी WWE के हॉल ऑफ फेमर रेसलर्स में से एक है और उन्होंने कुछ साल पहले ही रेसलिंग से रिटायरमेंट लिया है। कुछ साल पहले जब जॉन सीना रॉ के एपिसोड में अपना प्रोमो कट कर रहे थे तब मार्क हेनरी ने रिंग में आकर यह घोषणा की वह आज रेसलिंग से रिटायरमेंट ले रहे और आने वाले समय में वह रेसलिंग करते हुए नहीं दिखेंगे।

इस घोषणा के बाद एरीना में मौजूद सभी फैंस ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और मार्क ने जॉन सीना से कहा कि वह उनसे आखिरी बार गले लगाना चाहते हैं। सीना इस बात के लिए तैयार हो गए लेकिन मार्क हेनरी ने जॉन सीना को गले लगाने के बाद उन पर ही अटैक कर दिया है और इस सैगमेंट से हर कोई बहुत ज्यादा हैरान था।