रेसलर्स को कई सालों तक कड़ी मेहनत करने के बाद WWE की नजर में आने का मौका मिलता है। इनमें से कुछ रेसलर्स का WWE ज्वाइन करना सपना पूरा होने जैसा होता है। देखा जाए तो WWE सबसे बड़ी कंपनी है इसलिए सुपरस्टार्स को अकसर इस कंपनी में रिकॉर्ड या इतिहास बनाने का मौका नहीं मिलता है। यही कारण है कि जब कोई सुपरस्टार इतिहास या रिकॉर्ड बनाता है तो यह उस सुपरस्टार के लिए बहुत बड़ा पल होता है।ये भी पढ़ें: 5 बेहतरीन WWE एंट्रेस जिनका इस्तेमाल बिना कारण बताए रोक दिया गया थाइस वजह से सुपरस्टार्स कई बार ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन काफी भावुक हो जाते हैं। कई सुपरस्टार्स ऐसे हुए हैं जो बड़े मैच के बाद रिंग में ही भावुक हो गए थे और कई बार सुपरस्टार्स सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी भावना प्रकट करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौको का जिक्र करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स मैच के बाद बैकस्टेज काफी भावुक हो गए थे।5- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर का WrestleMania 37 में इतिहास रचने के बाद भावुक होना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WrestleMania 37 नाईट 1 के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर ने साशा बैंक्स को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रच दिया था। नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने के बाद बैकस्टेज जाने के बाद बियांका काफी खुश थी और इसके साथ ही वह काफी भावुक हो गई थी। आपको बता दें, बियांका के बैकस्टेज जाने से पहले उनके पति मॉन्टेज फोर्ड जीत सेलिब्रेट करने के लिए रिंग में आए थे।ये भी पढ़ें: 3 NXT सुपरस्टार्स जो साल 2021 के अंत तक WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं और 2 जो शायद नहीं बनेंगेयही नहीं, मैच हारने के बाद रिंगसाइड पर बैठी साशा बैंक्स ने भी कैरेक्टर से बाहर निकलते हुए बियांका के जीत पर खुशी जताई थी। इस मैच में टाइटल हारने के बाद भी साशा ने इतिहास रच दिया था और आपको बता दें, साशा WrestleMania को मेन इवेंट करने वाली सबसे युवा विमेंस स्टार बन गई थी। वहीं, बियांका Royal Rumble 2021 मैच जीतने के बाद भी भावुक हो गई थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!