WWE में 5 मौके जब Superstars ने अपनी सूझबूझ से रिंग में बड़ा हादसा होने से बचाया 

WWE रिंग में शामिल द अथॉरिटी और रोमन रेंस
WWE रिंग में शामिल द अथॉरिटी और रोमन रेंस

WWE: रेसलिंग करना हर एक किसी की बात नहीं होती है और आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स काफी सालों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद कंपनी में अपनी जगह बना पाते हैं। कई लोग WWE में की जाने वाली रेसलिंग को नकली बताते हैं, लेकिन आपको बता दें WWE में परफॉर्मर्स मैचों के दौरान असली रिस्क लेते हैं और इस वजह से कई बार सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हो जाते हैं।

यही नहीं, मैचों के दौरान सुपरस्टार्स के बीच केमिस्ट्री होना बहुत जरूरी होता है और मैच के दौरान एक छोटी सी गलती से बहुत बड़ा हादसा हो सकता है और इस चीज का कई लोगों पर असर पड़ सकता है। वहीं कंपनी को भी यह ध्यान रखना होता है कि मैचों के दौरान सुपरस्टार्स से कोई गलती नहीं हो। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE स्टार्स ने रिंग में बड़ा हादसा होने से बचाया था।

5- द अंडरटेकर ने WWE SmackDown में बिग शो को बचाया था

द अंडरटेकर ने घुसपैठ वाली स्टोरीलाइन के दौरान WWE SmackDown में बिग शो को बुरी तरह चोटिल होने से बचाया था। आपको बता दें, SmackDown के एक एपिसोड के दौरान एलायंस और WWE के सुपरस्टार्स के बीच रिंग में जबरदस्त झड़प देखने को मिली थी। इस दौरान कर्ट एंगल ने द अंडरटेकर को एंगल स्लैम देकर रिंग में धराशाई कर दिया था।

इसके बाद कर्ट एंगल के बिग शो को एंगल स्लैम देने की बारी थी। हालांकि, ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस बात से अनजान थे कि बिग शो जहां गिरने वाले वहां पर एक स्टील चेयर थी। अगर बिग शो इस चेयर पर लैंड करते तो उन्हें काफी नुकसान हो सकता था। हालांकि डैडमैन ने खतरे को भांपते हुए धीरे से चेयर वहां से हटा लिया और इस प्रकार बड़ा खतरा टल गया।

4- ब्रेट हार्ट ने WWE SummerSlam में ऐतिहासिक मैच को बचाया

WWE लैजेंड ब्रेट हार्ट
WWE लैजेंड ब्रेट हार्ट

WWE SummerSlam 1992 के मेन इवेंट में ब्रेट हार्ट ने ब्रिटिश बुलडॉग के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। निजी कारणों की वजह से बुलडॉग मैच के लिए तैयारी नहीं कर पाए थे और मैच से एक रात पहले वह सोए नहीं थे।

बुलडॉग को नहीं पता था कि मैच के दौरान कैसे परफॉर्म करना है। हालांकि, ब्रेट हार्ट ने उन्हें फॉलो करने को कहा। इसके बाद मैच के दौरान ब्रेट हार्ट ने बुलडॉग से इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिलाई कि फैंस को बिल्कुल भी पता नहीं चला कि बुलडॉग इस मैच के तैयार नहीं थे और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ।

3- WWE Raw में जैरी लॉलर को हार्ट अटैक आना

WWE Hall of Famer जैरी द किंग लॉलर
WWE Hall of Famer जैरी द किंग लॉलर

10 सितंबर 2012 को WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान जैरी लॉलर एनाउंसर डेस्क पर धराशाई हो गए। इस दौरान जैरी के साथ मौजूद माइकल कोल ने तुरंत ही स्थिति की गंभीरता को समझते हुए माइक्रोफोन ऑफ करते हुए मेडिकल टीम को बुलाया।

भाग्यवश, डॉक्टर सैम्पसन रिंगसाइड पर ही मौजूद थे और वह अपनी मेडिकल टीम के साथ लॉलर को बैकस्टेज लेकर चले गए। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो लॉलर 20 मिनट के लिए चिकित्सीय तौर पर हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई थी। हालांकि, मेडिकल टीम ने हार नहीं मानी और वे जैरी लॉलर को होश में लाने में कामयाब रहे थे।

2- एजे स्टाइल्स ने WWE में जेम्स एल्सवर्थ की गर्दन टूटने से बचाया

जेम्स एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स
जेम्स एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स

एक समय WWE में एजे स्टाइल्स, जेम्स एल्सवर्थ और डीन एंब्रोज एक ही स्टोरीलाइन का हिस्सा हुआ करते थे और इस दौरान मजाकिया तरीके से एल्सवर्थ कई मौकों पर स्टाइल्स को हराने में कामयाब रहे थे। ऐसे ही एक मैच के दौरान स्टाइल्स, एल्सवर्थ पर स्टाइल्स क्लैश लगाकर मैच खत्म करने वाले थे।

हालांकि, इस दौरान एल्सवर्थ ने अपना सर नीचे की तरफ झुका लिया और स्टाइल्स ने खतरे को भांपते हुए मूव को इस तरह अंजाम दिया कि एल्सवर्थ को नुकसान न हो। अगर स्टाइल्स ने इस चीज पर ध्यान न दिया होता तो एल्सवर्थ की गर्दन टूट सकती थी।

1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस को बचाया गया

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

साल 2014 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान द अथॉरिटी, रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन के मैच को हाइजैक करने वाले थे। सैथ रॉलिंस और केन ने इस मैच में दखल देकर रोमन को बुरी तरह मारा और इसके बाद रॉलिंस स्टील चेयर लेने के लिए रिंग के बाहर आ गए थे और इसी दौरान रोमन को रिंग के अंदर बंद करने के लिए स्टील केज नीचे आ रहा था।

आपको बता दें, जब रॉलिंस रिंग में आ रहे थे तो स्टील केज में लगी बड़ी कील उनके पीठ में चुभ सकती थी। हालांकि, रोमन ने खतरे का अंदाजा लगाते हुए रॉलिंस को बाहर जाने को कहा और केन ने भी तुरंत रॉलिंस को बाहर खींचकर बड़ा हादसा टाल दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now