#4 द अंडरटेकर को बिग शो ने दिया एक पप
2000 के दौर में द अंडरटेकर ने अपना डेडमैन वाला किरदार खत्म कर दिया था। वो अब बिग ईविल बन गए थे और इस किरदार के दौरान वो एक बाइक पर आते थे। किरदार को और प्रभावी बनाने में उन्होंने एक बड़े स्तर का चश्मा पहनना शुरू कर दिया था। 2002 के No Mercy में इन्होने ब्रॉक लैसनर को एक Hell In A Cell मैच के लिए चैलेंज किया।
ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था और इसको टेकर हार गए थे। इस मैच के दौरान उनका हाथ टूटा हुआ था लेकिन फिर भी इन्होंने रेसलिंग करने से खुद को दूर नहीं किया। ये इनके प्रोफेशनेलिज्म के बारे में काफी कुछ कहता है। इसके बाद SmackDown के एपिसोड में ये बाहर आए और अपनी रिटायरमेंट का हिंट दिया।
बिग शो ने इन्हें एक बेकार इंसान कहा और उसके बाद टेकर ने बिग शो को एक ऐसा जायंट बताया जो कभी भी कुछ नहीं कर सका है। इस बात से बिग शो नाराज हो गए और उन्होंने टेकर को SmackDown के स्टेज से नीचे गिरा दिया। इसकी वजह से टेकर रिंग से दूर हो गए और 2003 के Royal Rumble में वापस आए।
इस समय भी इनकी लड़ाई बिग शो से चल रही थी। SmackDown में इन्हें एक सरप्राइज मिला जिसमें दो बड़े लकड़ी के बक्से थे और उनपर 'बिग शो की तरफ से गिफ्ट लिखा हुआ था।' जब टेकर ने एक बक्से को खोला तो उसमें से एक पप निकला जबकि शो ने पीछे से आकर फिनॉम पर अटैक कर दिया। No Way Out में टेकर ने शो को हराकर इस कहानी को खत्म किया।