#1 द ग्रेट खली ने बिग शो को बकरी दी
Backlash 2008 से पहले द ग्रेट खली और बिग शो के बीच में एक लड़ाई चल रही थी। इस लड़ाई को खत्म करने के लिए खली ने एक पंजाबी पीस ऑफरिंग दी जिसमें इन्होंने बिग शो को रिंग में बुलाया और उन्हें एक बकरी और एक कुत्ता भी दिया। इससे उन्होंने बिग शो से सुलह करनी चाही लेकिन बिग शो ने इनपर अटैक कर दिया।
इनके बीच हुआ मैच काफी अच्छा था क्योंकि दोनों बड़े कद काठी के रेसलर्स ने एक दूसरे को चित करने का प्रयास किया। ये बात और है कि शो इस मैच में खली पर भारी नजर आए और उन्होंने आखिरकार चोकस्लैम से मैच को जीत लिया। इसके बाद इन दोनों के बीच की लड़ाई खत्म हुई।
Edited by Amit Shukla