प्रो रेसलिंग रेसलिंग का एक ऐसा प्रारूप है जिसमें रेसलर बिना अपनी जान की परवाह किए अपने प्रतिद्वंदी से लड़ते हैं और इस खेल को अन्य खेलों से अलग बनाते है। WWE में हमें रेसलिंग के साथ-साथ स्टोरीलाइन का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है जो कि दर्शकों को टीवी से चिपकाए रहने के लिए पर्याप्त है।वैसे तो अक्सर WWE में असली चोट की बजाय स्टोरीलाइन के भाग के तौर पर स्ट्रेचर रेसलर्स को बाहर ले जाते हुए देखने को मिलते हैं। स्टोरीलाइन के हिस्से के रूप में शेन मैकमैहन के काफी सारे मैचों में स्ट्रेचर का प्रयोग होता है। पर कभी-कभी सचमुच रेसलर्स को ऐसी चोटें लग जाती हैं कि उन्हें अस्पताल ले जाने में स्ट्रेचर प्रयोग किए जाते हैं।यह भी पढ़ें; WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?आज हम आपको उन टॉप 5 रेसलिंग दुर्घटनाओं के बारे में बताएंगे जिसने रेसलर्स को स्ट्रेचर पर रिंग से बाहर जाने को मजबूर कर दिया:# 5. जब WWE सुपरस्टार रिज हॉलैंड को स्ट्रेचर की जरूरत पड़ी:Footage of Ridge Holland’s injury on NXT.The most horrendous thing here is how mundane the spot is, but just shows the risks involved in even the simplest of things in wrestling.Horrible to hear the scream from Ridge, but full credit to the referees! pic.twitter.com/tYrCZs8hGS— Gary Cassidy (@WrestlingGary) October 8, 2020WWE NXT यूके में खुद को साबित करने के बाद, रिज हॉलैंड ने अगस्त 2020 में NXT की राह चुनी। सबको यही लग रहा था कि हॉलैंड NXT की शीर्ष स्टोरीलाइन्स का एक हिस्सा बन जाएंगे, पर वे NXT के 7 अक्टूबर के एपिसोड में बुरी तरह घायल हो गए जिसकी वजह से उनके पुश पर एक विराम लग गया था।यह भी पढ़ें : WWE लैजेंड पैट पैटरसन के बारे में 5 बातें जो आपको नहीं पता होगीमैच के दौरान हॉलैंड ने डैनी बर्च को हराया और फिर मैच के बाद भी उनको पीटते रहे। बर्च के साथी लोर्कन अपने दोस्त की मदद करने के लिए पहुंचे। वह रिंग में गए और उन्होंने हॉलैंड को रिंग से बाहर धकेल दिया।बाहर खड़े रेसलर को हॉलैंड को होल्ड करना था लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे। इस दौरान हॉलैंड का कन्धा डिसलोकेट हो गया और वह दर्द से बुरी तरह कराहने लगे। इसका नतीजा यह रहा कि आनन फानन में मेडिकल टीम को बुला कर उन्हें स्ट्रेचर के सहारे बाहर ले जाना पड़ा।