हालिया 5 मौके जब रैसलर्स ने एक दूसरे को चोट पहुंचाई

undertaker-vs-mark-henry-1488650461-800

पिछले कुछ समय से रेसलरों की चोट WWE का सबसे बड़ा सिरदर्द रही है। पिछले साल 5-7 ऐसे रेसलर थे जो खिताब की दौड़ में थे। लेकिन वो चोट की वजह से बाहर हो गए। हाल ही में डैनियल ब्रायन भी चोट की वजह से रिटायरमेंट ले चुके हैं। कुछ चोटे रेसलिंग से जुड़ी हुई नहीं है। जैसे कि रेसलिंग को लैंडिंग के दौरान चोट लगी। जबकि कुछ रेसलरों को छोटी-मोटी चोटें दूसरे रेसलरों की वजह से लगी। आइए कुछ हालिया घटनाओं पर नजर डालते हैं जिसकी वजह से रेसलरों को चोट लगी।

#5 हैनरी की पसलियों में चोट

पिछले हफ्ते हुए मार्क हैनरी और न्यू डे के बिग ई के मैच में मार्क हैनरी को चोट लगी। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कब चोट लगी। लेकिन उनकी एकाध पसलियों को नुकसान पहुंचा है। बिग ई अपना फिनिशिंग मूव करने जा रहे थे और हैनरी ने उसे काउंटर करने की कोशिश की। लेकिन वो गिर गए और पिन डाउन हो गए। मैच के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर चोट के बारे में बताया और कहा कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे।

#4 डीन एम्ब्रोज की बड़ी चोट

ambrose-1498142104-800

रेसलमेनिया 31 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर्स मैच बेहद ही शानदार हुआ। इस मैच में ल्यूक हार्पर ने डीन एम्ब्रोज पर पावरबॉम्ब का इस्तेमाल किया। इस मूव की वजह से डीन एम्ब्रोज के सिर के पीछे काफी ज्यादा चोट लगी। ट्रेनिंग स्टाफ ने रिंग साइड उनके घाव को बंद कर दिया और बैकस्टेज उनका सही तरीके से इलाज किया गया।

# जॉन सीना की नाक टूटी

john cena nose

साल 2015 की गर्मियों में सैथ रॉलिन्स और जॉन सीना का मुकाबला हुआ। इसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपयिन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन आमने सामने थे। रॉलिन्स के पास एक ही मौके पर दोनों टाइटल थे। लेकिन जॉन सीना यूएस टाइटल को जीत गए। रॉ में यूएस बैल्ट के लिए हुए मैच में रॉलिन्स ने अपने घुटने का इस्तेमाल किया। इस दाव को सैथ रॉलिन्स खासा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस बार ये थोड़ा गलत हो गया। जिसकी वजह से 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हटने का मौका नहीं मिला और जिससे जॉन सीना की नाक टूट गई।

#2 समोआ जो Vs टायसन किड

samoajoe-1500230889-800

समोआ जो का मेन रेस्टर में आना लगभग पहले से तय था। वो NXT स्टोरीलाइन की मेन फॉर्स रहे हैं। उनकी पहली अपीयर्रैंस रॉ के बाद टायसन किड के साथ एक डार्क मैच था। इस मैच की समोआ जो के मसलबस्टर की वजह से किड की गर्दन में काफी ज्यादा चोट लग गई थी। इसकी वजह से किड करीब 8 महीने रेसलिंग से बाहर रहे और उनको सर्जरी से गुजरना पडा था। उनकी वापसी का अभी कोई साइन नजर नहीं आ रहा है। किड की गैर मौजूदगी में उनके सिंगल्स पार्टनर सिजेरो को सिंगल्स मैच में मौका मिल गया है।

#1 रॉलिन्स ने स्टिंग को चोट पहुंचाई

sting-talks-rollins-2-1482677238-800

WWE में स्टिंग की छोटी सी पारी काफी दुखों से भरी रही है। कुछ महीने में वो ट्रिपल एच से हारे और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियंस को चैलेंज किया। जिसकी वजह से उनको चोट लगी। पिछले साल सितंबर में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ नाइट ऑफ चैंपियंस में टाइटल मैच के दौरान स्टिंग को रॉलिन्स के टर्नबकल पावरबॉम्ब का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से पूर्व WCW लेजेंड रिंग में ढेर हो गए और मैच वहीं पर समाप्त हो गया। बाद में पता चला कि उन्हे काफी गहरी गर्दन की चोट लगी है। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications