2. WWE सुपरस्टार स्टीव ऑस्टिन & हल्क होगन
हल्क होगन और स्टोन कोल्ड अपने-अपने समय पर WWE के फेस रह चुके हैं और आपको बता दें, हल्क होगन ने जब साल 2002 में WWE में वापसी की तो उस वक्त कंपनी रेसलमेनिया 18 में हल्क होगन का मुकाबला स्टोन कोल्ड से कराना चाहती थी।
हालांकि, स्टोन कोल्ड, हल्क होगन के खिलाफ मैच लड़ने को भी बिल्कुल भी नहीं तैयार थे जिसके बाद हल्क होगन का मुकाबला द रॉक से कराने का फैसला किया गया।
1.WWE सुपरस्टार शॉन माइकल्स & ब्रेट हार्ट
शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट का फ्यूड WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय फ्यूड्स में से एक है। आपको बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन एक-दूसरे के दुश्मन थे हालांकि, ऑफ-स्क्रीन भी ये एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। साल 1997 में ब्रेट हार्ट WWE छोड़कर WCW में जाने वाले थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने शॉन के हाथों अपना टाइटल हारने से मना कर दिया था।
आपको बता दें, मैच में शॉन ने ब्रेट हार्ट को शार्पशूटर मूव में लॉक कर दिया लेकिन ब्रेट हार्ट सबमिट करने को तैयार नहीं थे जिसके बाद विंस मैकमैहन के ऑर्डर से शॉन माइकल्स को चैंपियन बना दिया गया।