WWE ड्राफ्ट 2021 अब ज्यादा दूर नहीं है और अब जबकि, जुलाई के महीने में लाइव ऑडियंस की वापसी होने के साथ-साथ WWE टूर की शुरूआत होने वाली है, कंपनी Raw और SmackDown के रोस्टर में नयापन लाना चाहती है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE 30 अगस्त 2021 को Raw और 3 सिंतबर 2021 को SmackDown के एपिसोड के दौरान ड्राफ्ट का आयोजन कराना चाहती है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो काफी कम उम्र में WWE चैंपियन बन गए थेThe 2020 #WWEDraft begins on #SmackDown with #WWEChampion @DMcIntyreWWE, #Universal Champion @WWERomanReigns, @WWERollins & @SashaBanksWWE, and others up for grabs! @HeymanHustle @StephMcMahon pic.twitter.com/n76MDLJmM6— WWE (@WWE) October 11, 2020यह देखना रोचक होगा कि इस ड्राफ्ट में किन-किन सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड का हिस्सा बनाया जाता है। WWE में कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब ड्राफ्ट में चैंपियंस को दूसरे ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था और इस साल भी ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE ड्राफ्ट में चैंपियंस को दूसरे ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था।5- जॉन सीना को साल 2005 में WWE चैंपियन के रूप में Raw का हिस्सा बनाया गया थाजॉन सीनाWWE इतिहास में WWE चैंपियन के ब्रांड बदलने के सबसे यादगार पलों में से एक पल 2005 WWE ड्राफ्ट लॉटरी में देखने को मिला था। आपको बता दें, साल 2005 में WWE ड्राफ्ट का आयोजन कई हफ्तों तक किया गया था। 2005 WWE ड्राफ्ट लॉटरी का आयोजन सबसे पहले 6 जून 2005 को Raw के एपिसोड के दौरान किया गया था।ये भी पढ़ें: वर्तमान समय में WWE में मौजूद 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्सOne of the all-time great draft moments 🤯One of the all-time great pops 💥The moment WWE Champion @JohnCena was drafted to #WWERaw in 2005...We're going to be this hyped all week 🙌#WWEDraft pic.twitter.com/dPYRxYUqPW— WWE on BT Sport (@btsportwwe) October 5, 2020क्रिस जैरिको ने हाइलाइट रील के जरिए इस शो की शुरूआत करते हुए खुद के Raw का हिस्सा बनने का खुलासा किया था। इसके बाद काफी सस्पेंस और हाइप के बाद खुलासा किया गया कि SmackDown के WWE चैंपियन जॉन सीना Raw का हिस्सा बन चुके हैं। जॉन सीना का रेड ब्रांड का हिस्सा बनना WWE Raw इतिहास के सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है और इस बारे में आज भी बात की जाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।