5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने ही बच्चों के खिलाफ मैच लड़ा

शेन मैकमैहन, ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन
शेन मैकमैहन, ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन

# चावो गुरेरो सीनियर बनाम चावो गुरेरो जूनियर

Ad
chavo classic

अधिकतर रेसलिंग फैंस युवा चावो गुरेरो(बेटा) को जानते होंगे। लेकिन आपको याद दिला दें कि एक ऐसा भी समय आया जब WWE में सीनियर गुरेरो और जूनियर गुरेरो के बीच फाइट हुई।

Ad

WrestleMania 20 में पिता ने बेटे को क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीतने में भी मदद की थी। परन्तु ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि एक महीने बाद ही गुरेरो जूनियर को अपने पिता के खिलाफ ही टाइटल डिफेंड करना पड़ेगा।

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही कि इस पिता और पुत्र की जंग में पिता को जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही चावो क्लासिक सबसे बूढ़े क्रूज़रवेट चैंपियन बने।

यह भी पढ़ें: विंस मैकमैहन द्वारा लाए गए वाइल्डकार्ड रूल के नुकसान

# मिस्टर मैकमैहन बनाम शेन मैकमैहन

vince mcmahon at wrestlemania x-seven

स्टैफनी मैकमैहन को SmackDown जनरल मैनेजर पद छोड़ने पर मजबूर करने से दो साल पहले ही मिस्टर मैकमैहन ने अपने बेटे शेन मैकमैहन को भी सबक सिखाने की कोशिश की थी।

शेन मैकमैहन खुद को WCW का मालिक मान बैठे थे।WrestleMania में इन दोनों के बीच बेहतरीन मैच हुआ परन्तु अंत में शेन को जीत हासिल हुई।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications