#4 केन और शेन मैकमैहन के बीच की लड़ाई
6 अक्टूबर 2003 को हुई रॉ के दौरान शेन मैकमैहन और केन के बीच एक लड़ाई चल रही थी। केन कंपनी के प्रोडक्शन ट्रक से बाहर निकले कि तभी उन्हें शेन पार्किंग लॉट के बाहर दिखे। उनको देखते ही शेन कार में छुपने की कोशिश करने लगे। ऐसा लग रहा था कि शेन ड़र गए हैं जबकि वो केन को एक ट्रैप में फंसा रहे थे। जैसे ही केन कार के अंदर गए, शेन ने गाड़ी को स्पीड में आगे बढ़ा दिया और केन एक 18 टायर वाले ट्रक से टकरा गए।
ये भी पढ़ें: Hell In A Cell में रोमन रेंस की चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
#3 रिकिशी ने स्टोन कोल्ड पर गाड़ी से वार कर दिया
1999 के उस पल के बारे में हमने आपको बताया जब स्टोन कोल्ड ने ट्रिपल एच पर अटैक किया था लेकिन उसकी शुरुआत कैसे हुई ये अब हम आपको बताने वाले हैं। दरअसल सर्वाइवर सीरीज 1999 में ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड के बीच एक टाइटल मैच होने वाला था। मैच से थोड़ी देर पहले ऑस्टिन बैकस्टेज एक इंटरव्यू दे रहे थे कि तभी ट्रिपल एच ने उनपर अटैक कर दिया। जब वो पार्किंग में पहुंचे तो उनपर रिकिशी ने अटैक कर दिया। हालांकि इनके नाम का खुलासा तब नहीं हुआ था लेकिन बाद में ट्रिपल एच ने इसके बारे में जानकारी दी थी।