#2 एरिक रोवन द्वारा रोमन रेंस पर वार
रोमन रेंस पर स्मैकडाउन में जो अटैक हुआ था उसको लेकर सब यही मान रहे थे कि ये अटैक समोआ जो ने किया था। जब समोआ जो के सामने ही किसी ने ऐसा किया तो ये शक डेनियल ब्रायन पर गया लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि बैकस्टेज अटैक के साथ-साथ कार से अटैक करने वाला रेसलर कोई और नहीं एरिक रोवन ही थे। इस अटैक ने एक अच्छी कहानी की शुरुआत की जिससे जुड़़ा मैच हैल इन ए सैल में देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते
#1 रैंडी ऑर्टन ने द अंडरटेकर को स्मैकडाउन स्टेज में धकेल दिया था
ये बात है 29 नवंबर 2005 के स्मैकडाउन की जिसमें द अंडरटेकर और बिग शो आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान रैंडी ऑर्टन ने अंडरटेकर पर अटैक करना चाहा। जब टेकर पर बॉब और रैंडी ऑर्टन ने अटैक किया उसके बाद रैंडी ने लौ राइडर को स्मैकडाउन स्टेज में धकेल दिया था। इसकी वजह से जो कहानी शुरू हुई वो आज भी पसंद की जाती है।