WWE में हुए 5 टाइटल मैच जिनमें चैंपियंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था 

ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना
ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना

2- द हॉन्की टॉन्क मैन vs द अल्टीमेट वॉरियर (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

द अल्टीमेट वॉरियर
द अल्टीमेट वॉरियर

साल 1988 में पहले WWE SummerSlam इवेंट में हॉन्की टॉन्क मैन ने द अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ मैच में अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड किया। हालांकि, शुरूआत में ब्रूटस बार्बर द बीफकेक इस मैच का हिस्सा थे लेकिन उनपर हुए बुरी तरह हमले के बाद अल्टीमेट वॉरियर को इस मैच में शामिल किया गया।

आपको बता दें, इस मैच की शुरूआत होते ही अल्टीमेट वॉरियर ने हॉन्की पर हमला करते हुए पॉवरस्लैम दे दिया और इसके बाद टॉन्की को फ्लाइंग टैकल & क्लोजलाइन दे दिया। इसके बाद वॉरियर ने मैच का अंत रनिंग स्पैलश देकर किया और आपको बता दें, यह मैच केवल 40 सेकेंड के अंदर खत्म हो गया था।

1- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)

जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर

SummerSlam 2014 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के शुरूआत होने के 30 सेकेंड के अंदर ही ब्रॉक लैसनर ने सीना को F5 देकर पिन कर दिया था, हालांकि, सीना किसी तरह किकआउट करने में कामयाब रहे थे।

15 मिनट तक चले इस एकतरफा मैच में लैसनर ने सीना को कई सुपलेक्स, एल्बो स्ट्राइक्स और बुरी तरह मारने के बाद आखिर में F5 देते हुए मैच जीत लिया था। हालांकि, यह मैच लंबा चला था लेकिन इस मैच में लैसनर ने डोमिनेंट परफॉर्मेंस करते हुए सीना को वापसी का ज्यादा मौका नहीं दिया था।

Quick Links