WWE TLC 2018: पीपीवी को लेकर 5 बड़ी अफवाहें जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए

Who will replace Bruan Strowman at TLC?

#3 टाइटल चेंज

Ad
Seth Rollins is in serious danger of losing his Intercontinental title at TLC.

केज साइड सीट्स ने ये भी बताया कि इस शो के अंदर काफी सारे टाइटल बदलते हुए नजर आ सकते हैं। TLC से पहले की मंडे नाइट रॉ में हमें सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ एक TLC मैच में अपने टाइटल का बचाव किया।

Ad

शायद कंपनी ये संकेत दे रही थी कि सैथ रॉलिंस इस शो के अंदर अपने टाइटल को डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ हारने वाले हैं।

इसके अलावा अफवाहें ये भी आ रही हैं कि शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच मिलकर रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी की चैंपियनशिप हार का कारण बनेगीं।

इन टाइटल चेंज के होने से फैंस गुस्सा ज़रूर हो जाएंगे लेकिन आगे चलकर इनसे कंपनी को बड़ा फायदा हो सकता है। अगर रॉलिंस अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप हारके लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी करते हैं तो फैंस गुस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा अगर हमें रोंडा बनाम शार्लेट बनाम बैकी की दुश्मनी दिखती है तो फैंस को काफी अच्छा लगेगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications