WWE TLC 2018: पीपीवी को लेकर 5 बड़ी अफवाहें जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए

Who will replace Bruan Strowman at TLC?

#1 ब्रे वायट

Ad
Will Bray Wyatt take Bruan Strowman's place at TLC?

काफी समय से ब्रे वायट कंपनी के अंदर नहीं दिखे हैं। लेकिन उन्होंने WWE स्टारकेड में अपनी वापसी करके कॉर्बिन के खिलाफ मैच ज़रूर लड़ा है। अगर स्ट्रोमैन TLC में नहीं लड़ सकते हैं तो शायद हमें ब्रे वायट का सामना कॉर्बिन के साथ होते हुए दिखे।

Ad

डेव मेल्ट्ज़र के अनुसार ब्रे वायट TLC पीपीवी में अपनी वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे।

स्ट्रोमैन द वायट फैमिली के पुराने मेंबर हैं और इस कारण ऐसा हो भी सकता है। शायद WWE TLC के बाद स्ट्रोमैन और वायट की दुश्मनी करवाएगी। अगर ऐसा होता है तो फैंस को काफी मजा आएगा क्योंकि दोनों रैसलर्स काफी अच्छा काम करते हैं।

दोनों ने एक दूसरे के साथ काम भी किया है और इससे इन दोनों की दुश्मनी और भी अच्छी लगने लगेगी। इससे स्ट्रोमैन को एक अच्छी दुश्मनी भी मिल जाएगी।

लेखक- ब्रायन थॉर्न्सबर्ग; अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications