कई प्रो एथलीट्स WWE सुपरस्टार बनना चाहते हैं, हालांकि, कुछ ही एथलीट्स को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का मौका मिल पाता है। आपको बता दें, WWE ने हमेशा से ही कंपनी में टॉप एथलीट्स का स्वागत किया है और सालों के दौरान कई स्पोर्ट्स की जानी-मानी हस्तियां WWE टीवी पर नजर आ चुकी हैं। इनमें से रोंडा राउजी जैसे कुछ एथलीट्स ने फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में WWE में अपनी किस्मत आजमाई थी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के बेबीफेस टर्न को लेकर बड़ी खबर, बड़े स्टार की जल्द हो सकती है Raw में वापसीएक वक्त रोंडा राउजी को साइन करना WWE के लिए किसी सपने से कम नहीं था। आपको बता दें, स्टैफनी कई बार रोंडा राउजी को साइन करने की इच्छा जाहिर कर चुकी थी और आखिरकार, साल 2017 में कंपनी रोंडा राउजी को साइन करने में कामयाब रही थी। हालांकि, अभी भी कई ऐसे टॉप एथलीट्स हैं जिन्हें कंपनी साइन करना चाहती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 टॉप एथलीट्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्हें WWE साइन करना चाहती है5- क्या WWE खबीब नर्मागोमेडोव को साइन कर पाएगी?खबीब नर्मागोमेडोवखबीब नर्मागोमेडोव एक UFC लैजेंड हैं जिन्होंने 29 मैचों में अनडिफिटेड रहने के बाद अक्टूबर 2020 में रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। साल 2018 में खबीब ने ट्वीट करते हुए फैंस से राय लेने की कोशिश की थी कि उन्हें WWE का हिस्सा बनना चाहिए या नहीं। इसी ट्वीट के जरिए खबीब ने लैसनर के साथ फाइट करने के संकेत दिए थे और इस दौरान उन्होंने WWE में होने वाले फाइट्स को नकली भी बताया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में यूएस चैंपियन शेमस को चैलेंज कर सकते हैं@WWE ask me to jump inside.What do you think guys? #SmashLesnar #FakeFights— khabib nurmagomedov (@TeamKhabib) October 12, 2018वहींं, खबीब के मैनेजर ने खबीब के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर कहा था कि WWE में जाने के बाद सुपरस्टार्स को उनके साथ असली फाइट करनी पड़ेगी। इसके साथ ही उनके मैनेजर ने यह भी कहा था कि खबीब, जॉन सीना का बुरा हाल कर देंगे और जो भी सुपरस्टार खबीब के खिलाफ फाइट करेगा, वो दोबारा रेसलिंग नहीं कर पाएगा। खबीब के बुरे एटीट्यूड के बाद भी ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में खबीब को WWE में आने को कहा था और मैकइंटायर का मानना है कि खबीब WWE में बड़े स्टार बन सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!