दुनिया के 5 टॉप एथलीट्स जिन्हें WWE साइन करना चाहती है

ट्रिपल एच और कॉनर मैक्ग्रेगर
ट्रिपल एच और कॉनर मैक्ग्रेगर

कई प्रो एथलीट्स WWE सुपरस्टार बनना चाहते हैं, हालांकि, कुछ ही एथलीट्स को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का मौका मिल पाता है। आपको बता दें, WWE ने हमेशा से ही कंपनी में टॉप एथलीट्स का स्वागत किया है और सालों के दौरान कई स्पोर्ट्स की जानी-मानी हस्तियां WWE टीवी पर नजर आ चुकी हैं। इनमें से रोंडा राउजी जैसे कुछ एथलीट्स ने फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में WWE में अपनी किस्मत आजमाई थी।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के बेबीफेस टर्न को लेकर बड़ी खबर, बड़े स्टार की जल्द हो सकती है Raw में वापसी

एक वक्त रोंडा राउजी को साइन करना WWE के लिए किसी सपने से कम नहीं था। आपको बता दें, स्टैफनी कई बार रोंडा राउजी को साइन करने की इच्छा जाहिर कर चुकी थी और आखिरकार, साल 2017 में कंपनी रोंडा राउजी को साइन करने में कामयाब रही थी। हालांकि, अभी भी कई ऐसे टॉप एथलीट्स हैं जिन्हें कंपनी साइन करना चाहती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 टॉप एथलीट्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्हें WWE साइन करना चाहती है

5- क्या WWE खबीब नर्मागोमेडोव को साइन कर पाएगी?

खबीब नर्मागोमेडोव
खबीब नर्मागोमेडोव

खबीब नर्मागोमेडोव एक UFC लैजेंड हैं जिन्होंने 29 मैचों में अनडिफिटेड रहने के बाद अक्टूबर 2020 में रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। साल 2018 में खबीब ने ट्वीट करते हुए फैंस से राय लेने की कोशिश की थी कि उन्हें WWE का हिस्सा बनना चाहिए या नहीं। इसी ट्वीट के जरिए खबीब ने लैसनर के साथ फाइट करने के संकेत दिए थे और इस दौरान उन्होंने WWE में होने वाले फाइट्स को नकली भी बताया था।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में यूएस चैंपियन शेमस को चैलेंज कर सकते हैं

Ad

वहींं, खबीब के मैनेजर ने खबीब के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर कहा था कि WWE में जाने के बाद सुपरस्टार्स को उनके साथ असली फाइट करनी पड़ेगी। इसके साथ ही उनके मैनेजर ने यह भी कहा था कि खबीब, जॉन सीना का बुरा हाल कर देंगे और जो भी सुपरस्टार खबीब के खिलाफ फाइट करेगा, वो दोबारा रेसलिंग नहीं कर पाएगा। खबीब के बुरे एटीट्यूड के बाद भी ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में खबीब को WWE में आने को कहा था और मैकइंटायर का मानना है कि खबीब WWE में बड़े स्टार बन सकते हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- ट्रिपल एच ने कॉनर मैक्ग्रेगर को WWE में आने का न्योता दिया था

कॉनर मैकग्रेगर
कॉनर मैकग्रेगर

साल 2018 में खबीब और कॉनर मैकग्रेगर के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी और अगर ये दोनों WWE का हिस्सा बनते हैं तो इन दोनों स्टार्स को अपनी दुश्मनी जारी रखने का मौका मिलेगा। आपको बता दें, फिन बैलर ने ट्विटर पर उनके, मैकग्रेगर और ट्रिपल एच के एक्शन फीगर की तस्वीर शेयर की थी।

Ad
Ad

इस ट्वीट का जवाब देते हुए कॉनर ने बैलर के साथ मैच लड़ने के संकेत दिए थे। इसके बाद ट्रिपल एच ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कॉनर को WWE में आने का न्योता दे डाला। वहीं, शेमस का मानना है कि कॉनर आने वाले समय में WWE ज्वाइन कर लेंगे।

3- क्या टेनिस लैजेंड सेरेना विलियम्स WWE का हिस्सा बन पाएंगी?

सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स केवल मल्टी-टाइम ग्रैंडस्लैम चैंपियन और टेनिस लैजेंड नहीं हैं बल्कि वह WWE के लिए ड्रीम साइनिंग भी है। सेरेना को WWE का हिस्सा बनाने को लेकर स्टैफनी मैकमैहन कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। हालांकि, सेरेना ने अभी तक WWE ज्वाइन नहीं किया है लेकिन शायना बैजलर उनके खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।

Ad

शायना बैजलर का मानना है कि सेरेना विलियम्स को WWE में काफी सफलता मिल सकती है। वहीं, WWE हॉल ऑफ फेमर टोनी एटलस का मानना है कि सेरेना WWE में मौजूद अधिकतर विमेंस स्टार्स से ज्यादा ताकतवर हैं।

2- बॉक्सर क्लेयरेसा शील्ड्स WWE ज्वाइन करना चाहती हैं

क्लेयरेसा शील्ड्स
क्लेयरेसा शील्ड्स

बॉक्सर और दो बार की ओलपिंक गोल्ड मेडलिस्ट क्लेयरेसा शील्ड्स एक और एथलीट हैं जिन्हें स्टैफनी मैकमैहन WWE में लाने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। वहीं, 26 वर्षीय क्लेयरेसा ने भी WWE ज्वाइन करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।

Ad

आपको बता दें, Insider को दिए इंटरव्यू में स्टैफनी मैकमैहन ने क्लेयरेसा को WWE में लाने की बात कही थी। वहीं, शील्ड्स ने खुलासा किया है कि वह असल जिंदगी में स्टैफनी मैकमैहन से मिल चुकी हैं और उनके पर्सनालिटी से क्लेयरेसा काफी प्रभावित हैं। यही नहीं, क्लेयरेसा भी WWE सुपरस्टार बनकर अपने करियर में नई चीज ट्राय करना चाहती हैं।

1- ट्रिपल एच का UFC फाइटर डेनियल कॉर्मियर को WWE में लाने का सपना

डेनियल कॉर्मियर
डेनियल कॉर्मियर

WWE लैजेंड ट्रिपल एच के पास दुनिया के टॉप एथलीट्स की लिस्ट मौजूद है जिन्हें वह WWE में देखना चाहते हैं। आपको बता दें, इन्हीं टॉप एथलीट्स में से एक डेनियल कॉर्मियर भी हैं जिनके साथ ट्रिपल एच कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहते हैं।

TMZ स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने डेनियल की तारीफ करते हुए कहा कि सही समय आने पर वह उनके साथ काम करना चाहेंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि डेनियल को WWE के साथ काम करने की इच्छा नहीं है और उनका मानना है कि वह UFC एनालिस्ट और कमेंटेटर के रूप में ही काम करके खुश हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications