WWE के 5 टॉप सुपरस्टार्स जिनके पास एक वक्त रहने को घर नहीं था 

जॉन सीना & द रॉक भी एक एक वक्त पर बेघर थे
जॉन सीना & द रॉक भी एक एक वक्त पर बेघर थे

WWE फैंस अक्सर सुपरस्टार्स के नेट वर्थ, उनके लाइफस्टाइल के बारे में बात करते रहते हैं और उन्हें WWE सुपरस्टार्स की शानदार लाइफ देखकर हैरानी भी होती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE सुपरस्टार्स काफी शानदार जिंदगी जीते हैं लेकिन हर सुपरस्टार पहले से ही अमीर नहीं थे बल्कि वे अपनी कड़ी मेहनत के जरिए इस पोजिशन पर पहुंच पाए हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है

इस बात में कोई शक नहीं है कि फैंस किसी भी सुपरस्टार को तभी नोटिस करना शुरू करते हैं जब वह सुपरस्टार कंपनी में कोई बड़ा मुकाम हासिल कर लेता है। यही कारण है कि फैंस को अधिकतर सुपरस्टार्स के संघर्ष के बारे में नहीं पता होता है। आपको बता दें कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके पास एक वक्त रहने को घर भी नहीं था और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

5.WWE सुपरस्टार जॉन सीना

Ad

WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना की कुल संपत्ति 55 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है इसलिए इस बात का विश्वास करना काफी मुश्किल है कि जॉन सीना एक वक्त पर बेघर थे। आपको बता दें जॉन सीना ने साल 2011 में सिराकस, न्यूयॉर्क के बेकर हाई स्कूल में गए जहां उन्होंने वहां के स्टूडेंट्स को अपने संघर्ष के बारे में बताया।

इस दौरान सीना ने खुलासा करते हुए कहा कि अपने करियर के शुरुआत में वह बेघर थे और एक वक्त पर वह एक जिम में टॉयलेट साफ करने और तौलियों को व्यवस्थित करने का काम किया करते थे। सीना की कभी न हार न मानने वाली एटीट्यूड है जिस कारण वह आज इतने बड़े मुकाम तक पहुंच पाए हैं।

4.WWE सुपरस्टार द रॉक

Ad

किसी भी WWE सुपरस्टार को हॉलीवुड में द रॉक जैसी सफलता नहीं मिली और आपको बता दें, साल 2019 के फोर्ब्स लिस्ट में द रॉक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप एक्टर थे। हालांकि रॉक की जिंदगी हमेशा से ही इतनी शानदार नहीं थी बल्कि उन्हें अपने बचपन के दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था।

आपको बता दें घर का रेंट न देने के कारण रॉक और उनकी मां को घर से निकाल दिया गया था। इस समस्या का हल निकालने के लिए रॉक ने एक यूनिवर्सिटी के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया और इसके लिए उन्हें स्कॉलरशिप मिलती थी। हालांकि इससे उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिली और इसके बाद वह WWE में आ गए जहां उन्हें तुरंत ही सफलता मिली।

3.WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

Ad

डेनियल ब्रायन आज WWE के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन ट्रेनिंग के दिनों में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, डेनियल ब्रायन को शॉन माइकल्स ने ट्रेनिंग दी है और उन दिनों अपनी कार या रेसलिंग स्कूल में ही सोना पड़ता था।

एमी जो मार्टिन पॉडकास्ट से बात करते हुए ब्रायन ने खुलासा किया था कि वह अपने ट्रेनिंग के दिनों में रेसलिंग स्कूल या कार में सोने को लेकर बिलकुल भी दुखी नहीं थे बल्कि यह उनके लिए शानदार अनुभव था।

2.WWE सुपरस्टार मिक फोली

Ad

WWE सुपरस्टार मिक फोली अपने अलग-अलग कैरेक्टर्स मैनकाइंड, ड्यूड लव, कैक्ट्स जैक के काफी मशहूर हैं। मिक फोली आज भले ही बहुत बड़े संपत्ति के मालिक हैं लेकिन अपने ट्रेनिंग के दिनों में उन्होंने काफी संघर्ष किया था। आपको बता दें, मिक फोली अपने ट्रेनिंग के दिनों में पैसे बचाने के लिए अपने कार में ही सोया करते थे।

जब साल 2012 में मिक फोली को मेडिकल टीम से रेसलिंग करने की अनुमति नहीं मिली तो उन्होंने WWE से संन्यास ले लिया।

1.एजे ली

Ad

एजे ली को महानतम डिवाज चैंपियंस में से एक माना जाता है और आपको बता दें, वह एक गरीब परिवार से आने के कारण उन्हें अपनी जिंदगी में कई कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। एजे ली को बाइपोलर डिजॉर्डर है और उन्होंने अपनी किताब में इस बीमारी का जिक्र करते हुए कहा है कि इस बीमारी ने उनके अंदर की इच्छाशक्ति जगा दी जिस कारण वह एक बेघर इंसान से एक एथलीट & एंटेरटेनर बन पाई हैं।

आपको बता दें, एजे ली को WWE में 6 साल के सफल करियर के बाद इंजरी के कारण साल 2015 में संन्यास लेना पड़ा था और इस वक्त वह सीएम पंक के साथ शादीशुदा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications