WWE फैंस अक्सर सुपरस्टार्स के नेट वर्थ, उनके लाइफस्टाइल के बारे में बात करते रहते हैं और उन्हें WWE सुपरस्टार्स की शानदार लाइफ देखकर हैरानी भी होती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE सुपरस्टार्स काफी शानदार जिंदगी जीते हैं लेकिन हर सुपरस्टार पहले से ही अमीर नहीं थे बल्कि वे अपनी कड़ी मेहनत के जरिए इस पोजिशन पर पहुंच पाए हैं।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है इस बात में कोई शक नहीं है कि फैंस किसी भी सुपरस्टार को तभी नोटिस करना शुरू करते हैं जब वह सुपरस्टार कंपनी में कोई बड़ा मुकाम हासिल कर लेता है। यही कारण है कि फैंस को अधिकतर सुपरस्टार्स के संघर्ष के बारे में नहीं पता होता है। आपको बता दें कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके पास एक वक्त रहने को घर भी नहीं था और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5.WWE सुपरस्टार जॉन सीनाJOHN. CENA. 16-TIME WORLD CHAMPION#RoyalRumble pic.twitter.com/M5T0vgoAFh— Bleacher Report (@BleacherReport) January 30, 2017WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना की कुल संपत्ति 55 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है इसलिए इस बात का विश्वास करना काफी मुश्किल है कि जॉन सीना एक वक्त पर बेघर थे। आपको बता दें जॉन सीना ने साल 2011 में सिराकस, न्यूयॉर्क के बेकर हाई स्कूल में गए जहां उन्होंने वहां के स्टूडेंट्स को अपने संघर्ष के बारे में बताया।इस दौरान सीना ने खुलासा करते हुए कहा कि अपने करियर के शुरुआत में वह बेघर थे और एक वक्त पर वह एक जिम में टॉयलेट साफ करने और तौलियों को व्यवस्थित करने का काम किया करते थे। सीना की कभी न हार न मानने वाली एटीट्यूड है जिस कारण वह आज इतने बड़े मुकाम तक पहुंच पाए हैं।