अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, यह साधारण चैंपियनशिप मैच नहीं होगा बल्कि ट्राइबल चीफ के ऑर्डर की माने तो इस मैच में ब्रायन का करियर दांव पर होगा। गौर करने वाली बात यह है कि डेनियल ब्रायन को रेसलिंग करने में काफी मजा आता है लेकिन WrestleMania 37 में उन्हें ऐज और रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने में मजा नहीं आया था।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने मैचों के दौरान ब्रॉक लैसनर पर दबदबा बनाया लेकिन उन्हें हरा नहीं पाएंMorning questions to ponder, thanks to Dr. Jim Loehr:1. What am I chasing?2. Why am I chasing it?3. Who am I becoming as a consequence of the chase?— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) January 13, 2021यही नहीं, ब्रायन अतीत में एक फुल-टाइम परफॉर्मर के रूप में रिटायर होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इसलिए अगर अगले हफ्ते SmackDown में डेनियल ब्रायन हार जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वह आगे क्या करने का फैसला लेते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े ट्विस्ट का जिक्र करने वाले हैं जो कि डेनियल ब्रायन के रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हारने के बाद देखने को मिल सकते हैं।5- डेनियल ब्रायन लूचा मास्क पहनकर WWE SmackDown में वापसी करके रोमन रेंस का सामना करेंगे?Daniel Bryan saying goodbye next week or we getting a surprise title change on #SmackDown next week? I'm guessing option A.— Jeremy Bennett (@JBHuskers) April 24, 2021अगर रोमन रेंस WWE SmackDown में डेनियल ब्रायन को हराकर उन्हें ब्लू ब्रांड छोड़ने के लिए मजूबर कर देते हैं तो वह जरूर मैच के एक हफ्ते बाद ब्लू ब्रांड में इस चीज को सेलिब्रेट कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद ब्रायन मास्क पहनकर लूचाडोर की तरह वापसी करते हुए रोमन के सैगमेंट मे दखल दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एलिस्टर ब्लैक SmackDown में वापसी के बाद टारगेट कर सकते हैंआपको बता दें, ओटिस, कर्ट एंगल और इलायस जैसे सुपरस्टार्स ऐसा पहले WWE में कर चुके हैं। संभव है कि ब्रायन के लूचाडोर के रूप में वापसी के बाद WrestleMania Backlash में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन के लिए खिलाफ उनका रिमैच बुक किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।