डब्लू डब्लू ई(WWE) इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल का काफी शानदार इतिहास रहा है और इसी टाइटल को जीतकर कई सुपरस्टार्स ने वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाया है। हालांकि पिछले कुछ समय में इस टाइटल को नजरअंदाज किया गया है और वर्तमान चैंपियन शिंस्के नाकामुरा जिन्हें चैंपियन बने हुए 150 दिन से भी अधिक बीत चुके हैं, वह इस टाइटल के साथ ज्यादा कुछ कर नहीं पाए हैं।
आपको बता दें फिन बैलर सुपरस्टार शेक-अप में इस टाइटल को स्मैकडाउन में लेकर आए थे और इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में नाकामुरा, बैलर को हरा कर नए चैंपियन बने थे। लेकिन चैंपियन बनने के बाद से ही वह किसी खास फ्यूड का हिस्सा नहीं रहे हैं और यह सही वक़्त है जब उनकी जगह किसी और सुपरस्टार को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बना देना चाहिए।
यह भी पढ़े: 8 WWE सुपरस्टार्स जिनका नाम साल 2019 में बदला गया
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनकर सबको हैरान कर सकते हैं।
#5 इलायस
इलायस ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान वापसी की। आपको बता दें इलायस को चोट के कारण करीब 2 महीनों तक WWE टेलीविज़न से दूर रहना पड़ा था।
वापसी के बाद इलायस के कैरेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिला है। वह अपने मेन रोस्टर करियर में ज्यादातर एक हील सुपरस्टार की भूमिका निभाते आए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्मैकडाउन में वापसी की है।
उनके इंटरकॉन्टिनेंटल फ्यूड में शामिल होने और WWE में उन्हें उनका पहला प्रमुख टाइटल जीतने के लिए बिल्कुल सही समय है। यह देखना काफी रोचक होगा कि वह नाकामुरा का सामना कैसे करते हैं और साथ ही इलायस और नाकामुरा के दोस्त सैमी जेन के बीच जुबानी बहस देखने में भी काफी मजा आने वाला है।