#2 अच्छा: डॉल्फ जिगलर के साथ जुड़ना
16 अप्रैल 2018 को रॉ का हिस्सा बनने के बाद ड्रू ने डॉल्फ के साथ एक टैग टीम बनाई जिसके बाद वो हील बन गए। इस टीम ने उनके करियर और किरदार को फायदा पहुंचाया क्योंकि इन्होंने टीम के तौर पर सबसे पहले टाइटस वर्ल्डवाइड को हराया। इसने एक हील के तौर पर ड्रू को फायदा पहुंचाया जो किसी से भी बेवजह और बेकार की बातचीत पसंद नहीं करता था।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble विजेता मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर के बारे में कही बड़ी बात
#2 बुरा: शेन मैकमैहन के साथ जुड़ना
रेसलमेनिया 35 में जैसे ही ड्रू मैकइंटायर रोमन रेंस के खिलाफ अपना मैच हार गए, उन्हें तुरंत ही शेन मैकमैहन के साथ एक कहानी का हिस्सा बना दिया गया। वो ये किरदार पहले भी कर चुके थे, और इस दौरान शेन रोमन रेंस द्वारा अपने पिता पर किए गए अटैक का बदला ले रहे थे जिसने ड्रू को कोई फायदा नहीं पहुंचाया।
Edited by Ankit