बैकी लिंच (Becky Lynch) को WWE टेलीविजन पर दिखे हुए लंबा समय बीत चुका है और आपको बता दें, बैकी ने प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद WWE से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, ब्रेक लेने से पहले बैकी को अपना Raw विमेंस टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था और उन्होंने जाने से पहले अपना टाइटल असुका को सौंपा दिया था। आपको बता दें, बैकी के घर में दिसंबर 2020 में ही नन्हे मेहमान का जन्म हो चुका है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में मैच जीतने से इनकार कर दिया थाहालांकि, बैकी के लाइफ पार्टनर सैथ रॉलिंस ने अपने फैमिली के साथ समय बिताने के बाद Royal Rumble के जरिए WWE में वापसी कर ली थी लेकिन फैंस को अभी भी बैकी लिंच का इंतजार है। WWE के पास बैकी लिंच को स्क्रीन पर वापसी कराने के लिए कई तरीके मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे बैकी की WWE में शानदार तरीके से वापसी हो सकती है।5- बैकी लिंच SmackDown के जरिए WWE में वापसी करेंगीThe Queen. The Hugger. The Boss. The Man. ❤🐴 pic.twitter.com/dmLmVacSFl— stan the dentist (@beckysbalboa) January 17, 2019अक्टूबर 2020 में हुए WWE ड्राफ्ट में बैकी लिंच को किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। यही कारण है कि वापसी के बाद WWE बैकी लिंच को Raw या SmackDown किसी भी ब्रांड में भेज सकती है। आपको बता दें, बैकी लिंच पहली SmackDown विमेंस चैंपियन थी और इसी ब्रांड में बैकी के करियर के कई यादगार पल देखने को मिले थे।ये भी पढ़ें: 5 स्टिपुलेशन जो WWE WrestleMania 37 में आईसी चैंपियनशिप मैच में जोड़े जा सकते हैंवर्तमान समय में SmackDown विमेंस डिवीजन की हालत कुछ ठीक नहीं है और इस वक्त ब्लू ब्रांड में सारा फोकस साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर के स्टोरीलाइन पर है। वहीं, बेली और कार्मेला भी लंबे वक्त से ब्लू ब्रांड में नहीं दिखाई दी है। यही कारण है कि WWE SmackDown विमेंस डिवीजन में नया रोमांच लाने के लिए इस ब्रांड में बैकी की वापसी करवा सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।