# डीन एम्ब्रोज- पॉल हेमन गॉए
Ad

इस समय स्टोरीलाइन जिस दिशा में बढ़ रही है उसे देखते हुए इस विकल्प की संभावना काफी बनी हुई है। इसकी पहली वजह है इस हफ्ते के रॉ में पॉल हेमन का दिखाई देना। बीस्ट हमेशा पॉल हेमन के साथ रहते हैं लेकिन अब वो UFC का हिस्सा बनने जा रहे है जिस वजह से हेमन को एक नए रैसलर की ज़रूरत पड़ेगी।
Ad
वहीं दूसरी वजह है कि बॉबी लैश्ले का हील टर्न हो चुका है और इस वजह से पॉल हेमन गॉए के लिए बॉबी लैश्ले और डीन एम्ब्रोज़ दो सबसे अच्छे विकल्प होंगे। बॉबी लैश्ले और डीन एम्ब्रोज़ की ताकत कमाल की है तो वहीं लियो रश की मौजूदगी से टीम में जान बनी रहेगी और अगर ब्रॉक लैसनर की वापसी होती है तो इस टीम को कोई नहीं रोक पाएगा।
लेखक: आर्कटिक, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by PANKAJ JOSHI