जब हमने जेम्स एल्सवर्थ विशाल ब्रॉन स्ट्रोमन के खिलाफ लड़ते देखा था, तब किसी ने ये कल्पना नहीं की होगी कि वे सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा होंगे। चौंकानेवाली बात है कि छोटे से जॉबर जेम्स एल्सवर्थ स्मैकडाउन के बड़े बेबीफेस बन चुके हैं। लोग सही कहते हैं दो हाथोंवाला कोई भी व्यक्ति रैसलिंग/स्पोर्ट्स की दुनिया में काम कर सकता है। WWE के आधिकारिक स्टोर पर एल्सवर्थ की टी-शर्ट बाकी सुपरस्टार्स से ज्यादा बिक रही है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय जॉबर के लिए एज और अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर करना, सपना पूरा होने जैसा होगा। एक प्रत्रकार की तरह मैं ये जनता हूँ कि एल्सवर्थ को स्मैकडाउन का मैस्कट बनाया गया है, लेकिन वे किसी न किसी ढंग से मैच का हिस्सा होंगे। अभी हमे ऐसे 5 मौकों के बारे सोच सकते हैं जिनमें एल्सवर्थ शामिल होंगे। क्या इनमें से कोई एक सर्वाइवर सीरीज पर हो पाएगा? #5 गलती से डीन एम्ब्रोज़ को मैच से एलिमिनेट करवाना हालांकि एम्ब्रोज़ और एल्सवर्थ की दोस्ती काफी गहरी है, लेकिन समय के साथ इनमे दरार पड़ेगा और कोई एक स्टार हील बनेगा। वैसे भी हर हफ्ते एल्सवर्थ ने एम्ब्रोज़ से एक-एक मौका लिया है। क्या सर्वाइवर सीरीज पर ऐसी कोई घटना होगी जिसके चलते एम्ब्रोज़ एलिमिनेट होकर एल्सवर्थ पर हील टर्न करेंगे? हो भी सकता हैं क्योंकि स्मैकडाउन लाइव पर दर्शक एजे स्टाइल्स के लिए चीयर करते दिखे हैं। एक डबल टर्न आनेवाले हफ्तों में स्मैकडाउन लाइव पर मेन इवेंट की तस्वीर बदल सकता है। #4 ब्रॉन स्ट्रोमन को बाहर करने में स्मैकडाउन की मदद करना वायट फैमिली के तुच्छ सदस्य से बढ़कर अब स्ट्रोमन रॉ के जाइंट बन चुके हैं। एल्सवर्थ और स्ट्रोमैन के लिए सब कुछ स्क्वॉश मैचों से शुरू हुआ जहाँ पर "किसी भी दो हाथों...." वाला इन रिंग प्रोमो हुआ। उसके बाद वे स्मैकडाउन लाइव में जाकर ख़िताबी मैच में हिस्सा लेने लगे और तबसे मेन इवेंट में मौजूद हैं। लेकिन हमें पता है कि इस कामयाबी तक पहुंचने में एल्सवर्थ को किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था, वे उसे नहीं भूले होंगे। स्मैकडाउन के लिए स्ट्रोमैन कबाब में हड्डी होंगे और अगर उन्हें जीतना है तो एल्सवर्थ की मदद से वे किसी तरह स्ट्रोमन को बाहर करवा सकते हैं। लेकिन दुनिया के सबसे लोकप्रिय जॉबर, रॉ के सबसे प्रभावशाली रैसलर पर कैसे असर डाल पाएंगे? आपकी सोच और मेरी सोच एक जैसी ही है। #3 बीच में ही एजे स्टाइल्स पर टर्न होना ये मत भूलिए की दो हफ्ते बाद TLC में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की भिड़ंत होनेवाली हैं। दोनों टीमों में ऐसे कई सदस्य हैं जो एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते। खासकर स्टाइल्स और एल्सवर्थ। क्या स्टाइल्स और ज्यादा हील हो गए तो हमें एल्सवर्थ का नो-चीन म्यूजिक देखने मिलेगा? खुद के लिए न सही, एम्ब्रोज़ के मदद के लिए। इसकी उम्मीद कई कर रहे होंगे और शायद ऐसा हो भी जाये। #2 क्रिस जेरिको से बदला इस मंडे नाइट हमे वो भिड़ंत देखने मिली, जिसकी हम काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। हमे क्रिस जेरिको और जेम्स एल्सवर्थ के बीच बातों की लड़ाई देखने मिली और अंत में जेरिको ने एल्सवर्थ का नाम 'लिस्ट ऑफ़ जेरिको' में लिख दिया। याद है आपको कुछ वापस चुकाने के मामले में WWE काफी दिलदार है। बातों की लड़ाई में हमने देखा की जेरिको काफी मजबूत हैं, लेकिन हमें इसका संकेत मिल गया कि एल्सवर्थ भी अपना बदला ले लेंगे। ये तो साफ़ है कि वे दखल देंगे और इस वजह से जेरिको एलिमिनेट होंगे। और जेरिको के साथ ऐसा करना कोई मुश्किल काम नहीं है। ऐसा करने के लिए केवल उनकी लिस्ट छीनों और जान बचाकर भाग निकलो। #1 स्मैकडाउन पर टर्न होकर रॉ के लिए साइन करना ऐसा होने की संभावना बहुत कम है। लेकिन इसके बारे में ज़रा सोचिए। एल्सवर्थ पहले रॉ पर थे और फिर स्मैकडाउन लाइव पर जाकर फीचर करने लगे। क्या ये मुमकिन है कि उन्हें स्टेफ़नी ने ही स्मैकडाउन में अपने जासूस के रूप में भेजा हो? हो सकता है कि वे स्मैकडाउन के पूरे प्रोग्रामिंग के समय स्टेफ़नी के लिए काम कर रहे हों। इससे स्टेफ़नी पर कई लोग नाराज़ होंगे और जेरिको बनाम एल्सवर्थ का फिउड शुरू होगा, जिसका हम कब से इंतज़ार कर रहे थे। सोशल मीडिया के समय में सब लोग इसपर ही चर्चा करेंगे।