Create

5 तरीके जिनसे WWE में पॉल हेमन का किरदार रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर वाली कहानी का हिस्सा हो सकता है

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस, जॉन सीना एवं ब्रॉक लैसनर
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस, जॉन सीना एवं ब्रॉक लैसनर

#4 वो ब्रॉक को उनके काम की अहमियत बताएंगे

ब्रॉक जल्दी किसी की बात नहीं सुनते हैं। रिंग में काम करते समय या बैकस्टेज भी वो कई बार विंस मैकमैहन की बातों को नजरअंदाज कर चुके हैं। ऐसे में ब्रॉक किसी के कंट्रोल में नहीं आते हैं लेकिन पॉल उन्हें कंट्रोल करना जानते हैं। अगर पॉल हेमन ने उनसे बात की तो वो शायद बातों को सुनें और उसे समझ भी सकेंगे।

पॉल एक रेसलिंग जीनियस हैं जिनके पास किसी भी रेसलर के किरदार और काम को बेहतर करने का हुनर है। यही वजह है कि उन्होंने अपने काम से पहले सीएम पंक को एक बड़ा नाम बनाया और जब वो ECW से WWE में आए तो उन्होंने कुछ समय के लिए पंक को हैंडल किया। इस स्थिति में अगर वो किसी भी रेसलर खासकर ब्रॉक को कुछ समझाएंगे तो वो उनकी बात को सुनेंगे क्योंकि उनके पास अद्भुत अनुभव है।

Page 1
PREV 2 / 5 NEXT

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment