#3 रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर एक साथ आ जाते हैं
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का साथ आना ठीक वैसी ही घटना है जैसे आंद्रे द जायंट और हल्क होगन का साथ आना। आंद्रे और हल्क पहले साथ में थे और फिर इनके बीच बातों का मनमुटाव हुआ और ये अलग हो गए। उसी प्रकार की स्थिति इन दोनों के बीच भी बन सकती है। वैसे ब्रॉक को किसी के साथ की जरूरत नहीं है।
ब्रॉक को भले ही किसी का साथ नहीं चाहिए लेकिन उनके किरदार को ऐसे लोगों का साथ चाहिए जो उन्हें ऊपर उठा सकें। ऐसा कर पाना सिर्फ हेड ऑफ द टेबल के लिए मुमकिन है। इन दोनों के साथ आने से कई प्रकार की चैंपियनशिप और रेसलर्स के बीच में एक ड़र का माहौल रहेगा जो दोनों के किरदारों को फायदा देगा।
Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation